Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब कांग्रेस में पावर के लिए शुरू हुई डिनर डिप्लोमेसी

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 05 Apr 2017 11:39 AM (IST)

    पंजाब कांग्रेस में अाजकल डिनर डिप्लोमेसी जाेरों पर है। मंत्री पद के इच्‍छुक कांग्रेस विधायक इस दौड़ में शामिल हैं और सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के सम्‍मान में डिनर दे रहे हैं।

    पंजाब कांग्रेस में पावर के लिए शुरू हुई डिनर डिप्लोमेसी

    चंडीगढ़, [कैलाश नाथ]। कभी 'पावर' के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह लंच डिप्लोमेसी करते थे। आजकल पावर के लिए कांग्रेसी नेता कैप्टन को डिनर देकर डिप्लोमेसी कर रहे हैं। चार डिनर आयोजित हो चुके हैं आैर कैप्टन के लिए डिनर रखने वालों की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही हैं। कैप्टन के धुर विरोधी रहे प्रताप सिंह बाजवा के भाई फतेहजंग बाजवा भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके सम्मान में रात्रि भोज का सिलसिला शुरू हो गया है। सिंचाई व पावर मंत्री राणा गुरजीत सिंह से शुरू होकर यह सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। कैप्टन के सम्मान में उनके करीबी व बरनाला से चुनाव हार गए केवल ढिल्लों, गुर हरसहाय से विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, कैप्टन के दोस्त सुक्खी चड्ढा आदि रात्रि भोज का आयोजन कर चुके हैं। इसे देखते हुए अब कैप्टन को रात्रि भोज में बुलाने का सिलसिला तेजी से आगे बढ़ने लगा है।

    यह भी पढ़ें: चुनाव में डेरे से समर्थन मांगने वाले सिख नेता श्री अकाल तख्त पर तलब

    कैप्टन के हक में रात्रि भोज रखने वालों में सबसे अधिक संख्या उन नेताओं की हैं जोकि सत्ता में मंत्री बनने के इच्छुक हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी नेता हैं जोकि सरकार में 'पावर' का लुत्फ उठाना चाहते हैं। डिनर डिप्लोमेसी कर जहां कांग्रेस का एक वर्ग अपने लिए लॉबिग में जुटा हुआ हैं तो एक वर्ग ऐसा भी हैं जोकि खुद को अछूता महसूस कर रहा हैं।

    मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के एक करीबी नेता बताते हैं 'कांग्रेस के 77 विधायक जीत कर विधान सभा पहुंचे हैं। शायद अभी तक सभी विधायक अच्छी तरह से कैप्टन से नहीं मिल पाए हैं। लेकिन कुछ चुनिंदा लोग पावर के लिए कैप्टन के इर्दगिर्द घेरा बनाने में जुट गए हैं।'

    यह भी पढ़ें: राखी सावंत की गिरफ्तारी की खबर, पंजाब पुलिस के इन्कार से गहराया सस्‍पेंस

    सूत्र बताते हैं कि रात्रि भोज के दौरान नेता अपने करीबी लोगों को बुलाकर लॉबिग कर रहे हैं। वहीं, इसी भोज के दौरान अपने करीबी ब्यूरोक्रेसी व पुलिस अधिकारियों के लिए भी भूमिका तैयार कर रहे हैं।  अहम बात यह है कि पावर के लिए विधायक उसी नीति पर चल रहे हैं जिस पर कभी कैप्टन अमरिंदर सिंह चला करते थे। कैप्टन लंच डिप्लोमेसी करते थे तो विधायक डिनर डिप्लोमेसी कर रहे हैं।