Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने सिद्धू रहते हैैं हमेशा आक्रामक

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2016 05:23 PM (IST)

    क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने नवजोत सिद्धू हत्या के मामले में भी फंसे। उन्हें सजा भी हुई, लेकिन निचली अदालत के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी।

    Hero Image

    वेब डेस्क, चंडीगढ़। अचानक राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचाने वाले नवजोत सिद्धू शुरू से ही आक्रामक व्यक्तित्व के रहे हैैं। 20 अक्टूबर 1963 को पंजाब के पटियाला में जन्मे सिद्धू अंतराराष्ट्रीय क्रिकेटर रहे हैैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1983 से 1999 तक वे क्रिकेट के खिलाड़ी रहे। इसके बाद उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। वे 2004 में अमृतसर से भाजपा के सांंसद चुने गए। इस दौरान उन पर एक व्यक्ति की गैर इरादन हत्या का आरोप लगा और अदालत ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई। इसके बाद सिद्धू ने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मेंं अपील की। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की सजा पर रोक लगा दी गई।

    पढ़ें : सिद्धू का राज्यसभा से इस्तीफा, पंजाब में हो सकते हैं आप से सीएम पद के उम्मीदवार

    सिद्धू ने दोबारा अमृतसर से चुनाव लड़ा और कांग्रेस प्रत्याशी व पंजाब के वित्त मंत्री सुरिंदर सिंगला को हजारों वोटों से हराया। उसके बाद से सिद्धू राजनीति में सक्रिय हैं। राजनीति के अलावा सिद्धू टीवी की दुनिया में काफी सक्रिय हैं। इन दिनों वे कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आ रहे हैं। इससे पहले वे बिगबॉस को लेकर काफी चर्चा में आए थे। संयोग से सिद्धू की पत्नी की नाम भी नवजोत है। उनकी पत्नी भी राजनीति में है। वह भी फिलहाल विधायक हैं और पंजाब सरकार में मुख्य संसदीय सचिव हैैं।

    पंजाब की राजनीति से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें