अनाज खरीद घोटाले पर सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस
अनाज खरीद में 12 हजार करोड़ के कथित घोटाले पर कांग्रेस अकाली-भाजपा सरकार को घेरने में जुट गई है। कांग्रेस अब सीधा हमला बोलने लगी है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ । अनाज खरीद में 12 हजार करोड़ के कथित घोटाले पर कांग्रेस अकाली-भाजपा सरकार को घेरने में जुट गई है। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भले ही इसे खरीद में गड़बड़ी नहीं बल्कि खातों में फर्क बता रहे हो, लेकिन कांग्रेस सरकार पर अनाज खरीद में घोटाला होने की बात कहकर सीधा हमला बोलने लगी है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह कहते हैं 'बादल एसवाइएल का मुद्दा उठाकर अनाज घोटाले के मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं सकता है। यह मामला पंजाब के भविष्य से जुड़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें : SYL पर सुप्रीम कोर्ट में पंजाब को मिलेगी हार, बादल होंगे जिम्मेदार :कैप्टन
कैप्टन को सीधा आरोप लगाते हैं कि यह पहला मौका नहीं हैं जब बादल ने खरीद के लिए उपलब्ध पैसे का दुरुपयोग किया हो। 1997 से 2002 के कार्यकाल के दौरान भी इसी तरह 4700 करोड़ रुपये के फंडों में अनियमितता की थी। कांग्रेस की सरकार के समय अकाली सरकार से सीसीएल में 4700 करोड़ रुपये का घाटा मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।