फिल्म 'माइकल मिश्रा' पर राेक के बाद भी पंजाब में हंगामा
बाॅलीवुड अभिनेता अरशद वारसी की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' पर पंजाब में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जालंधर में इसको दिखाए जाने पर रोक लगा दी गई है।
चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। अरशद वारसी की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' पर बैन लगाए जाने के बैन लगाए जाने के बावजूद हंगामा जारी है। जालंधर में वीरवार काे भी दलित व वाल्मीकि संगठनों ने बाजार बंद का कराया। राज्य के दूसरे शहरों में भी हंगामे की खबर है। बुधवार रात को जालंधर में इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई। राज्य के अन्य जिलों में फिल्म को रिलीज करने के बारे में वीरवार को फैसला किया जाएगा।
फिल्म 5 अगस्त काे रिलीज होगी। दूसरी ओर, दलित और वाल्मीकि संगठन इस मामले पर बैठक कर रहे हैं। जालंधर में सुबह दलित संगठनों ने बाजार बंद कराए। इसके बाद दलित संगठनों की बैठक हुई और आंदाेलन को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया गया।
पढ़ें : पंजाब विधानसभा चुनाव : आप ने 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
इससे पहले बुधवार रात राज्य पंजाब पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी कर जालंधर में इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई। पंजाब के अन्य जिलों में इस पर रोक लगाने पर आज फैसला किया जाएगा। वाल्मीकि समुदाय के लोग फिल्म में भगवान वाल्मीकि के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर इसका विरोध कर रहे हैं। बुधवार को भी पंजाब के विभिन्न जिलों में फिल्म के विरोध में प्रदर्शन हुए। जालंधर में समुदाय के सदस्यों ने रैली निकालकर प्रदर्शन भी किया। फिल्म में अभिनेता अरशद वारसी मुख्य भूमिका में हैं।
जालंधर में बैठक करते दलित संगठनों के सदस्य।
पढ़ें : चंडीगढ़ में भीड़ भरे सेक्टर 25 मार्केट में युवक की सरेआम हत्या
वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों ने एडीजीपी गौरव यादव से मुलाकात कर इस मामले में कारवाई की मांग की। एडीजीपी ने भरोसा दिलाया कि फिल्म देखने के बाद अगर प्रतिनिधियों को कोई गलत बात लगती है, तो उस दृश्य को फिल्म से हटवा दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर प्रतिनिधियों की मांग होगी, तो पंजाब पुलिस सेंसर बोर्ड से फिल्म पर रोक लगाने की सिफारिश करेगी।
पढ़ें : विवादों में फंसी अरशद वारसी की फिल्म 'माइकल मिश्रा', पंजाब व हरियाणा में विरोध
इसके साथ ही फिल्म के खिलाफ वाल्मीकि समुदाय एकजुट हो गया है। पंजाब भर के वाल्मीकि संगठनों ने फिल्म का बायकॉट करने का एेलान किया है। 5 अगस्त को वाल्मीकि समुदाय ने पंजाब बंद करने की घोषणा की है। वाल्मीकि संगठनों का कहना है कि वाल्मीकि समुदाय भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। फिल्म को पंजाब के किसी भी सिनेमा हॉल व मल्टीप्लेक्स में नहीं प्रदर्शित होने दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।