Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में भीड़ भरे सेक्‍टर 25 मार्केट में युवक की सरेआम हत्‍या

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 02:48 PM (IST)

    चंडीगढ़ में बुधवार शाम सनसनीखेज वारदात हुई। शहर के चहल-पहल वाले सेक्‍टर 25 के बाजार में छह युवकाें ने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्‍या कर दी।

    चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। सिटी ब्यूटीफुल में अचानक अपराधाें की बाढ़ आ गई है। बुधवार रात यहां केे प्रमुख क्षेत्र सेकटर 25 की मार्केट में सनसनीखेज घटना में एक युवक की करीब छह युवकों ने सरेआम चाकुआें से गोदकर हत्या कर दी। युवक एक एक्टिवा पर बैठा था और इसी दौरान उसे घेर कर छह युवकाें ने उस पर हमला कर दिया। पिछले कुछ दिनों से हत्या, रोड रेज और गैंग रेप की घटनाओं ने शहर के लाेगों को दहशत में डाल दिया है। अब इस घटना से पुलिस और शहर ही सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि 18 वर्षीय विकास नामक यह युवक सेक्टर 25 की मार्केट में एक्टिवा पर बैठा था तो उसे खींचकर युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार करने शुरू कर दिए। हमलावर युवकों ने विकास को सड़क पर लेटाकर जमकर पीटा। पेट और छाती में चाकू लगने से वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद हमलावर वहां से भाग गए।

    पढ़ें : नशे में धुत छात्रा ने पांच वाहनों को ठोंका, फिर बनाई गैंगरेप से बचने की झूठी कहानी

    लोगों ने मामले की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। परिजन उसे पीजीआइ लेकर गए। पीजीआइ में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह सेक्टर 25 का ही निवासी था। विकास के पिता तेजपाल ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या रोहित, गोलू, आसू, पहलवान, अतिम और अन्य युवकों ने की है। उन्होंने बताया कि रोहित के साथ कुछ समय पहले उनके बेटे का झगड़ा हुआ था। सेक्टर 11 थाना पुलिस ने तेजपाल की हत्या हमलावर युवकों के खिललाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

    पढ़ें : चंडीगढ़ में भी बुलंदशहर जैसा कांड, छह नाबालिग लड़कों ने किशोरी से किया गैंगरेप

    प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर-25 में देर शाम विकास अपने दो दोस्तों के साथ एक्टिवा पर कुछ सामान लेने गया था। सामान लेने के बाद रेहड़़ी के सामने उसके दो दोस्त एक्टिवा पर बैठे थे। विकास भी एक्टिवा पर पीछे से बैठने गया तो पीछे से एक युवक ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और इतने में चार -पांच युवक आ गए।

    पढ़ें : पति और देवर करते थे युवती से अप्राकृतिक कृत्य, ममेरे ससुर ने भी बनाया शिकार

    सभी ने मिलकर उसकी पीठ पर चाकुओं, तो सिर पर स्लगरों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। खुद को बचाने के लिए विकास भागा, लेकिन कुछ ही दूरी पर युवकों ने उसे नीचे गिरा लिया और उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसके बाद सभी आरोपी भाग गए।

    पढ़ें : चंडीगढ़ में रिलायंस जियो के मार्केटिंग हेड की पीट-पीट कर हत्या

    पुलिस का कहना है कि हमलावरों का 15-20 दिन पहले विकास से झगड़ा हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने उस पर हमला किया है। वारदात स्थल पर लगे सीसीटवी कैमरे की फुटेज में आरोपी कैद हो गए हैं। पुलिस फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है।

    पढ़ें : मोहाली की बेटी को मिला गूगल में 40 लाख सालाना का पैकेज

    comedy show banner
    comedy show banner