बच्चों ने सुनाई पिता के कत्ल की कहानी, बोले- मम्मी से झगड़े के बाद सुनी पटाखे जैसी आवाज
पत्नी द्वारा पति के कत्ल की कहानी को सुलझाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। एकम के बच्चों ने भी पुलिस ने केस से जुड़ी कई बातें बताई।
जेएनएन, मोहाली। पत्नी द्वारा पति के कत्ल की कहानी को सुलझाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। एकम के बच्चों ने भी पुलिस ने केस से जुड़ी कई बातें बताई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एकम का कत्ल सीरत कौर ने शनिवार रात 11 बजे किया था। वहीं, 2011 में सामने आए सिटरस काउंसिल स्कैम में वह और उसका पति एकम सिंह ढिल्लों भी आरोपी था। 87 करोड़ के इस स्कैम का मामला अभी भी मोहाली की जिला अदालत में विचाराधीन है।
इस मामले में हाल ही एक दूसरी एफआइआर भी दर्ज की गई है। उस समय के काउंसिल के एजीएम गुरप्रीत सिंह नैन ने दंपती के साथ मिलकर ग्लोबल एग्री वेंचर फर्म बनाई थी। जिसमें बताया गया कि कंपनी एग्रीकल्चर ट्रेडिंग और एग्रीकल्चर मैटीरियल का एक करोड़ से ज्यादा का कारोबार करती थी। इसके बाद लाखों रुपये की हेराफेरी इस कंपनी की आड़ में की गई। गौरतलब है कि घोटाला कैप्टन सरकार में हुआ था, जिसकी बादल सरकार ने जांच करवाई थी।
यह भी पढ़ें : सूटकेस में पड़े शव से खुला राज, पत्नी ने मां व भाई संग मिलकर की पति की हत्या
कत्ल के बाद सोई बच्चों के बेडरूम में हत्यारोपी पत्नी ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि झगड़े के बाद उसने अपने पति को गोली मारी। इसके बाद वह बच्चों के बेडरूम में जाकर सो गई और सुबह उसने मां और भाई की मदद से शव ठिकाने लगाने का प्रयास किया। थाना मटौर प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्यारोपी पत्नी ने सरेंडर किया है, जबकि अन्य दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
शव ठिकाने लगाने कोई पुरुष आया था
सूत्रों के मुताबिक हत्यारोपी महिला के भाई को मौके पर तो नहीं देखा गया लेकिन परिजनों के बयान पर उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। वारदात के समय भाई या किसी अन्य पुरुष के होने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस की जांच इसी एंगल पर चल रही है।
कत्ल होने से पहले मिलने आया था पापा से
एकम शनिवार रात ही उनसे मिलने फेज-6 में घर आया था। वह कुछ परेशान था। उससे पूछा भी कि क्या हुआ लेकिन उसने कुछ नहीं बताया और चला गया। एकम के पिता ने बताया कि वह पंजाब एग्रो में काम कर चुका था। अब क्रेशर प्लांट चलाता था और घर बनाकर बेचता था। पैसे की कोई कमी नहीं है।
कोना-कोना दे रहा था कत्ल की गवाही
एकम की मौत के बाद घर के बाथरूम से लेकर सीढ़ियां तक खून से सनी पड़ी थी। खून के दाग अभी सूखे नहीं थे। सूटकेस से निकल रहे खून से घर के पास का फुटपाथ तक सन गया था। परिजनों ने बताया कि सीरत का उसके पिता की मौत के बाद ननिहाल वालों ने पालन पोषण किया था।
एकम के सिर में लगी गोली आरपार हो गई। लेकिन अब जांच का विषय यह भी है कि पुलिस ने जो रिवॉल्वर और मैगजीन अपने कब्जे में ली है, क्या गोली उसी से चली। डीएसपी आलम विजय ने कहा कि हम अलग-अगल एंगल से जांच कर रहे हैं। अभी यह कहना मुश्किल है कि जो रिवॉल्वर बरामद किया गया है, गोली उसी से चली है। पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर इस हत्याकांड मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर किसी भी फैसले पर पहुंचना अभी मुश्किल है।
यह भी पढ़ें : ठेकेदार की सहयोगी की नवविवाहित पत्नी पर थी नजर, मौका देखकर बनाया हवस का शिकार
पुलिस अंकल! मेरे पापा को बहुत खून निकला है। वे कहां है? क्या पापा ठीक हैं?
यह सवाल 11 साल के मासूम गुरनिवास सिंह ने पुलिस अधिकारियों से किए। बच्चों ने बताया कि उन्होंने सुबह पापा को खून से लथपथ देखा था। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के ही नहीं, बल्कि उन सब लोगों की आंखें नम हो रही थीं, जो एकम ढिल्लों के घर पर पहुंचे थे। एकम की छोटी बेटी हुमायरा (6 वर्षीय) को तो कुछ समझ नहीं लग रहा था कि आखिर यह हो क्या रहा है, सब क्यों रो रहे हैं। वह अपने छोटे से कुत्ते के साथ खेल रही थी।
पुलिस ने चॉकलेट दी, कहा-आप जाकर खेलो
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को कहा कि उनके पापा का इलाज अस्पताल में चल रहा है, वे ठीक हैं। पुलिस अधिकारी बच्चों को चॉकलेट देते हैं और कहते हैं कि आप खेलो, कुछ देर बाद बच्चों के चाचा और दादा आ जाते हैं और उन्हें संभालते हैं। मासूम बच्चे समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर क्या हुआ है। छोटी बच्ची तो सहम सी गई है।
कहा-काम पर पर गए पापा
एकम के भाई दर्शन ने बताया कि भतीजे ने बताया कि रविवार सुबह उसने मम्मी से पूछा था कि पापा कहां है। लेकिन मम्मी ने कहा कि वे काम पर गए हैं। इसके बाद सीरत ने चंडीगढ़ के सेक्टर-36 में रहती अपनी दूर की कजन रूपी को फोन किया। जिसके बाद वह भी घर पर आई। फिर बच्चों को ये कहा कि हम मार्केट जा रहे हैं।
घर में लगे हैं चार कैमरे, लेकिन चलता कोई नहीं
घर में चार कैमरे लगे हैं। सामने वाले घर में दो कैमरे लगे हैं। लेकिन चलता कोई भी नहीं। लेकिन पुलिस आस पड़ोस के कैमरों से सुराग जुटाने में जुटी है।
घर से तलाशी में मिला रिवॉल्वर, जुटाए सुबूत
मौके से घर की तलाशी के बाद रिवॉल्वर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सूचना के बाद सीएफएसएल, सीआइए की टीमें भी जांच के लिए पहुंची, जहां से सुबूत इकट्ठा किए गए।
रात को पापा और मम्मी में हुआ था झगड़ा, पटाखे जैसी आवाज सुनी थी
एकम के बच्चों ने बताया कि शनिवार रात उनके मम्मी-पापा के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद मम्मी-पापा ने हमें अपने कमरे में सुला दिया और वे हमारे कमरे में सोने चले गए। गुरनिवास ने बताया कि उसने रात को पटाखे जैसी आवाज सुनी। लेकिन वह नहीं उठा। पुलिस को जिस लेडीज पर्स से रिवॉल्वर मिला, उसकी मैगजीन अलग पड़ी थी। डीएसपी आलम विजय ने बताया कि मामला हाईप्रोफाइल है, गंभीरता से जांच कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।