Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर सलारिया के टिकट कटने की झूठी खबर पर केस दर्ज

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 08 Oct 2017 12:53 PM (IST)

    सलारिया के टिकट कटने की झूठी खबर को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने झूूठा प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    सोशल मीडिया पर सलारिया के टिकट कटने की झूठी खबर पर केस दर्ज

    जेएनएन, चंडीगढ़। गुरदासपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी व शिरोमणि अकाली दल के साझा उम्मीदवार स्वर्ण सलारिया की सोशल मीडिया पर टिकट कटने संबंधी झूठी खबर को लेकर साइबर सेल में मामला दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने मुख्य चुनाव आयुक्त व प्रदेश के चुनाव कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की थी कि ऐसा झूठा प्रचार करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। कालिया ने बताया था कि दो अखबारों के माध्यम से सोशल मीडिया पर सलारिया की टिकट रद होने संबंधी झूठी खबर प्रकाशित की गई थी। चुनाव आयोग की हिदायत पर साइबर क्राइम पुलिस मोहाली ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: मानवरहित फाटक पर ट्रेन के इंजन से टकराया ट्रक, ट्रेन चालक की मौके पर ही मौत