राष्ट्रपति पद उम्मीदवार मीरा कुमार की समर्थन बैठक में नहीं पहुंचे कैप्टन
यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार के समर्थन के लिए बुलाई गई बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं पहुंचे। यही नहीं, राज्यसभा सदस्य प्रताप बाजवा भी बैठक में नहीं आए।
जेएऩएन, चंडीगढ़। यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार के समर्थन में रखी गई बैठक और डिनर में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, वित्तमंत्री मनप्रीत बादल, शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी और लोक निर्माण मंत्री रजिया सुल्ताना उपस्थित नहीं हुए। वहीं, राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा भी नहीं आए। हालांकि 71 विधायक जरूर बैठक में उपस्थित रहे।
पंजाब भवन में हुई बैठक करीब 40 मिनट तक चली। इस बैठक में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत चार मंत्रियों के न आने पर बताया गया कि मौसम खराब होने के कारण कैप्टन की फ्लाइट दिल्ली से नहीं उड़ सकी। बैठक के दौरान मुख्य रूप से पार्टी की पंजाब प्रभारी आशा कुमारी और प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने कमान संभाली। उन्होंने 17 जुलाई को होने वाले मतदान में सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा।
बैठक में कांग्र्रेस के 71 विधायक मौजूद थे, जबकि बाजवा को छोड़ सभी राज्यसभा व लोकसभा सदस्य भी उपस्थित थे। बैठक के बाद मीरा कुमार ने मंत्रियों व वरिष्ठ नेताओं के साथ ही डिनर किया। मीरा कुमार के टेबल पर आशा कुमारी, सलमान खुर्शीद, सुनील जाखड़, हरीश चौधरी जैसे वरिष्ठ नेताओं को ही जगह मिली। हालांकि इस दौरान पार्टी के सीनियर विधायक मीरा कुमार से समय-समय पर जरूर मिलते रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।