Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा लाएगी अंधविश्वास व शोषण रोकने का प्राइवेट बिल

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jun 2017 08:25 AM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी की ओर से पंजाब विधानसभा में अंधविश्‍वास और शोषण राेकने के लिए प्राइवेट बिल लाया जाएगा। इसे भाजपा विधायक सोमप्रकाश पेश करेंगे।

    भाजपा लाएगी अंधविश्वास व शोषण रोकने का प्राइवेट बिल

    जेएनएन, चंडीगढ़। भाजपा विधायक सोम प्रकाश ने अंधविश्वास और शोषण को रोकने के लिए विधानसभा में प्राइवेट बिल लाएंगे। उन्‍होंने इसके लिए विधानसभा अध्‍यक्ष को इस संबंध में पत्र लिखकर इजाजत मांगी है। इसका नाम 'पंजाब प्रिवेंशन एंड इरेडिकेशन ऑफ़ ह्यूमन सैक्रीफाइस एंड अदर इन ह्यूमेन, ईविल प्रैक्टिसेज एंड ब्लैक मैजिक बिल, 2017' होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोम प्रकाश ने बताया कि इस संबंध में  विधानसभा अध्यक्ष को 18 मई को एक प्राइवेट बिल भेजा गया है। इसका मकसद पंजाब में बढ़ रहे अंधविश्वास के कारण हो रहे आर्थिक, मानसिक व शारीरिक शोषण को रोकना है। इस बिल के पास हाेने से इस शोषण को रोकने में मदद मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: पंचायतों आैर स्‍थानीय निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण

    उन्होंने बताया कि पंजाब में पिछले कुछ समय में, तंत्र-मंत्र करके शर्तिया लड़का होने, पति-पत्नी को वश में करने, गंभीर बीमारियों का इलाज, भूत भगाने के बहाने भोले-भाले लोगों को विशेषकर महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर शोषण करने वाले तांत्रिकों व बाबा की बाढ़ आई हुई है।

    यह भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा में केपीएस गिल को श्रद्धांजलि नहीं देगा अकाली दल

    उन्‍होंने कहा कि इन पर नकेल डालना जरूरी है।  इस बिल के पास होने से आम जनता के शोषण को रोका जा सकता है। ऐसा ही एक बिल महाराष्ट्र विधानसभा में पास हो चुका है तथा एक्ट बन चुका है। कर्नाटक सरकार भी इस दिशा में विचार कर रही है।

    यह भी पढ़ें: पहले पत्नी से इजाजत लेकर आओ, फिर भाई को देना किडनी'