पंजाब में अब जुलाई में होगी रेत खदानों की नीलामी
पंजाब में रेत खनन के लिए खड्डों की ऑनलाइन नीलामी जुलाई के प्रथम सप्ताह में होगी। पहले यह 11 जून को होनी थी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नीलामी में पूरी प ...और पढ़ें
जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब में रेत खड्डों की नीलामी में गड़बड़ी के आरोपाें और इस पर मचे बवाल के बाद अब इनकी नीलामी जुलाई में हाेेगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रेत खड्डों की ऑनलाइन नीलामी को जुलाई में करने का आदेश दिया है। उन्होंने नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शिता बरते जाने को कहा है। पहले यह नीलामी 11 जून को होनी थी।
यह नीलामी जुलाई के पहले हफ्ते में होगी। इस बारे में नोटीफिकेशन जल्द जारी किए जाएंगे। कैप्टन ने आदेश दिया है कि नीलामी में सभी नियमों व शर्तों का पूरी तरह पालन किया जाए। विभाग ने 11 जून को होने वाली नीलामी की प्रक्रिया विभाग ने इसलिए स्थगित कर दी कि बोलीदाताओं की ओर से कई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए गए थे। वह 13 जून तक अपने संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म कर युवती की अश्लील फोटो खींच ब्लैकमेल करता रहा युवक
19 जून को हुई रेत खनन की नीलामी में कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के नाम उछलने के बाद सरकार इस मामले में अब हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। हालांकि नीलामी से पहली बार सरकार को 300 करोड़ से ज्यादा लाभ हुआ था। उम्मीद है कि इस बार सभी खदानों की नीलामी से सरकार के एक हजार करोड़ रुपये की आमदमी होगी। इससे पहले यह ठेका पिछली सरकार के कार्यकाल में 40 करोड़ में गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।