एजी ने सौंपी सीएम को रिपोर्ट, मंत्री पद के साथ शो भी कर सकते हैं नवजोत सिद्धू
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अब मंत्री पद पर रहते हुए टीवी शो भी कर सकते हैं। इस संबंध में एजी ने अपनी कानूनी राय सीएम को दी दे है।
जेएनएन, चंडीगढ़। नवजोत सिंह सिद्धू मंत्री पद के साथ-साथ टीवी शो भी कर सकते हैं। एडवोकेट जनरल अतुल नंदा ने 'गुरु' के मामले में अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सौंप दी है। चार पेज की इस रिपोर्ट में उन्हें क्लीन चिट मिल गई हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी यह स्पष्ट कर दिया हैं कि उनके टीवी शो जारी रखने के बावजूद उनका सांस्कृतिक विभाग बदलने की कोई जरूरत नहीं हैं।
स्थानीय निकाय मंत्री बनने के साथ सिद्धू कामेडी शो को लेकर विवाद में घिर गए थे। इस संबंध में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एडवोकेट जनरल अतुल नंदा से रिपोर्ट मांगी थी कि क्या सिद्धू मंत्री होते हुए शो कर सकते हैं या नहीं, कहीं यह लाभ के पद का मामला तो नहीं हैं। 1चार पेज की रिपोर्ट के संबंध में मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल ने बताया कि एजी अतुल नंदा ने जो रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दी है उसमें स्पष्ट है कि सिद्धू के टीवी शो करने में कोई कानूनी बाध्यता नहीं हैं और न ही कोई कानूनी उल्लंघना होगी।
यहां बता दें कि अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने भी मंगलवार को यही कहा था। रवीन ठुकराल ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि उनके सांस्कृतिक विभाग बदलने की भी कोई आवश्यकता नहीं हैं। इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बयान जारी कर कहा था कि यदि सिद्धू की आय का मुख्य स्नेत ही टीवी शो हैं तो उनको अपनी यह कमाई करने के लिये आज्ञा दी जानी चाहिए। यही नहीं कैप्टन ने तो यह तक कहा है कि क्या लोग सिद्धू के टीवी शो का विरोध करके मंत्रियों को अपनी रोजी रोटी कमाने से रोक कर भ्रष्ट बनाना चाहते हैं?
वहीं, कैप्टन ने स्पष्ट कर दिया है कि सिद्धू के टीवी शो जारी रखने पर उनको कोई एतराज नहीं है परंतु यदि टीवी शो से टकराव की कोई स्थिति पैदा होती है तो उनका सांस्कृतिक विभाग बदल दिया जाएगा, जबकि बाद में उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अब ऐसा नहीं होगा।
कानूनी रूप से कोई बाध्यता न होने के कारण यह स्पष्ट हो गया हैं कि फैसला सिद्धू को अपने विवेक पर करना होगा कि वह टीवी शो जारी रखते हैं या नहीं। क्योंकि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद गायक बाबुल सुप्रियो ने ही कामर्शियल गीतों को गाना छोड़ दिया था।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।