Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धू ने कहा, पंजाब लूटने वालों को उलटा टांगेंगे

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 23 Mar 2017 03:37 PM (IST)

    पंजाब के नवनियुक्त स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जिसने पंजाब को लूटा होगा, उसे उलटा टांगा जाएगा।

    सिद्धू ने कहा, पंजाब लूटने वालों को उलटा टांगेंगे

    जेएनएन, अमृतसर। स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राजनीतिक द्वेष से ऊपर उठकर हर मामले की जांच करवाई जाएगी। दूध का दूध और पानी का पानी किया जाएगा। जो पंजाब के साथ खड़ा है, वे सिद्धू की पग है। जिसने पंजाब को लूटा होगा, उसे उलटा टांगा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी धर्मपत्नी व डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के एमएलए न होने के बावजूद सरकारी बैठकों में उनके बैठने पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मामले पर सिद्धू ने स्पष्ट किया कि वे मेरी अर्धांगिनी हैं, इसलिए मेरे साथ हैं। अगर बैठक में वे हैं तो किसी को क्या समस्या है। विपक्ष जो मर्जी कहे, लोग तो कहते हैं कि विपक्ष घर बैठे, इसलिए वे पहले इस पर अमल करे। वीरवार को डॉ. सिद्धू के श्रीदरबार साहिब साथ न आने पर उन्होंने कहा कि वे मेरी बेटर हाफ हैं और मेरे दिल में रहती हैं।

    श्रीहरिमंदिर साहिब में दंडवत हुए सिद्धू

    गुरु नगरी पहुंचे सिद्धू ने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। सचखंड में दाखिल होते ही सिद्धू ने दंडवत होकर माथा टेका। सूचना केंद्र में एडीशनल सचिव सुखबीर सिंह व हरप्रीत सिंह सूचना अधिकारी ने सिरोपा भेंट व धार्मिक किताबों का सेट भेंट किया। वे आधा घंटे तक मुख्य भवन में रहे और कीर्तन श्रवण किया। इसके बाद सिद्धू ने श्री दुग्र्याणा तीर्थ और श्री रामतीर्थ में भी माथा टेककर आशीर्वाद लिया। सिद्धू शहीद स्थली जलियावाला बाग भी गए और उन्होंने शहीदों को नमन किया।

    यह भी पढ़ें: सिद्धू बोले- टीवी शो न करूं तो क्‍या पंजाब का पेट काटूं, सीएम ने कहा बदल सकता है विभाग