पहली सूची पर ही आप में घमासान, नाराज पंजाब कन्वीनर छोटेपुर बोले-केजरी से बात करूंगा
आम आदमी पार्टी की पहली ही सूची पर घमासान मचा है। पार्टी के पंजाब कन्वीनर सुच्चा सिंह खफा हैं। वे जल्द ही केजरीवाल से मिलेंगे।
जेएनएन, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के पंजाब कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर की नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है। विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में जारी हुई 19 उम्मीदवारों की सूची से वह खुश नहीं हैं। उन्होंने साफ कह दिया है कि सूची में शामिल कुछ नामों से वह सहमत नहीं हैं। वे पार्टी और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ यह मामला उठाएंगे।
मीडिया से बातचीत में छोटेपुर ने कहा कि उन्हें उम्मीदवारों की सूची दिखाई गई थी, लेकिन उनका एतराज यह है कि टिकटें देने के समय कई पुराने और योग्य उम्मीदवारों की अनदेखी की गई है। कुछ ऐसे भी उम्मीदवार हैं, जो पार्टी में नए थे और उनका पहले भी विरोध हुआ था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह पार्टी बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे। वह तीन साल से पार्टी के लिए जी-जान के साथ काम करते आ रहे हैं, पार्टी छोडऩे का सवाल ही पैदा नहीं होता। सूची जारी करने के समय गैरहाजिर रहने पर छोटेपुर ने स्पष्ट किया कि वह अपने किसी रिश्तेदार को छोड़ने दिल्ली गए थे और इस बारे में पंजाब प्रभारी संजय सिंह को बता दिया था।
पढ़ें : पंजाब विधानसभा चुनाव : आप ने 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
स्टिंग में सच्चाई साबित हुई, तो सियासत छोड़ दूंगा
उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ पैसों के लेन-देन के बारे में स्टिंग ऑपरेशन आधारहीन है। यदि इस बारे सच्चाई हो तो वह सियासत छोडऩे को तैयार हैं।
पढ़ें : पंजाब की राजनीति में 15 अगस्त तक हो सकते हैं कई 'धमाके'
अंदर की बात
छोटेपुर की नाराजगी सामने आने पर चर्चा है कि उनको पार्टी हाईकमान जान-बूझकर साइड लाइन करना चाहती है। ऐसा पहली बार हुआ है जब पार्टी इकाई का प्रमुख ही टिकट के एलान के मौके पर उपस्थित न हुआ हो। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर अभी कोई ज्यादा विरोध देखने को नहीं मिला है।
पढ़ें : बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ गंदे नाले में फेंकी, तनाव
मेरे एतराज पर रोके सात नामडेराबस्सी में पार्टी के समागम के बाद पत्रकारों से बातचीत में भी छोटेपुर ने नाराजगी जाहिर की। जब पूछा गया कि पहली सूची में उनकी नहीं चली, तो उन्होंने कहा, 'अगर मेरी न चलती तो शामचौरासी, जैतों, मलोट, तरनतारन, फिल्लौर, तलवंडी साबो व बरनाला हलकों के उम्मीदवारों का भी एलान किया जाता। मेरे एतराज पर ही 26 में से सात उम्मीदवारों के नाम पार्टी ने रोके हैं। ये उम्मीदवार आप के नियमों पर खरे नहीं उतरते थे।
पढ़ें : सगी बेटी को शहर ले जाकर उससे कर ली शादी, भांडा फूटा तो हुआ ये
बादल, कैप्टन के खिलाफ लड़ने को तैयारउन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल व कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुकाबले चुनाव लड़ने का फैसला करती है तो वे उसे सहर्ष मंजूर करेंगे। सुखबीर सिंह बादल की ओर से आप की टिकटें बिकने के आरोप पर उन्होंने कहा कि टिकटें बेचने का कल्चर अकाली-भाजपा व कांग्रेस में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।