बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ गंदे नाले में फेंकी, तनाव
पानीपत के गांव आसन कला में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति गंदे नाले में फेंके जाने के बाद दलित समुदाय में उबाल है। दलित समुदाय धरने पर बैठ गया है।
वेब डेस्क, पानीपत। यहां के गांव आसन कला में लगी बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति गत देर रात्रि उपद्रवी तत्वों ने उखाड़कर गंदे नाले में फेंक दी। इसका पता लोगों को शुक्रवार सुबह लगा। घटना के बाद से दलित समुदाय उद्वेलित है। क्षेत्र में तनाव फैल गया है।
बताया जा रहा है कि रात्रि दो बजे कुछ अज्ञात लोगों ने बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ा और उसे नाले में फेंक दिया। लोगों को जब सुबह घटना का पता लगा तो दलित समुदाय के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने घटना के खिलाफ रोष जताया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच चुके हैैं।
पंजाब में माइकल मिश्रा फिल्म के प्रदर्शन पर दो माह तक रोक - See more at: http://www.jagran.com/topics/punjab-crime#sthash.ifA1UGJF.dpuf

प्रदर्शन करते दलित समुदाय के लोग।
दलित समुदाय ने पुलिस प्रशासन से तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की मूर्ति को उखाडऩा दलितों पर सीधा-सीध हमला है। दलित समुदाय इसे कतई सहन नहीं करेगा। जब तक पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगाती, तब तक दलित समुदाय का आंदोलन जारी रहेगा।
सड़क पर धरने में बैठी दलित समुदाय की महिलाएं।
इस बीच, दलित समुदाय की महिलाएं भी टैंट लगाकर सड़क पर धरने पर बैठ गई हैैं। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन सतर्क है। यहां अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर लिया गया है। घटना की जानकारी राज्य के अन्य हिस्सों में भी दलित समुदाय को मिलने लगी है। कई स्थानों पर दलित प्रदर्शन की रणनीति बनाने में जुट गए हैैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।