पंजाब में माइकल मिश्रा फिल्म के प्रदर्शन पर दो माह तक रोक
पंजाब सरकार ने माइकल मिश्रा फिल्म के प्रदर्शन पर पंजाबभर में दो माह तक रोक लगा दी है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने माइकिल मिश्रा फिल्म के पंजाब में प्रदर्शन पर दो माह तक के लिए रोक लगा दी है। फिल्म में भगवान वाल्मीकि महाराज पर की गई गलत टिपप्णी को लेकर वाल्मीकि समुदाय ने कई दिनों से इसका विरोध कर रखा था।
बीते दिन एडीजीपी गौरव यादव से भी वाल्मीकि समुदाय के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की थी। इसके बाद तय हुआ था कि शाम को 8 बजे वाल्मीकि समुदाय के प्रतिनिधि फिल्म देखेंगे। उसके बाद फाइनल फैसला लिया जाएगा। फिल्म देखने के बाद प्रतिनिधियों ने फिल्म को हरी झंडी नहीं दी थी। नतीजन सरकार ने फिलहाल दो माह के लिए फिल्म के प्रदर्शन पर पूरे पंजाब में प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें : फिल्म 'माइकल मिश्रा' पर राेक के बाद भी पंजाब में हंगामा
फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा विरोध दलित बेल्ट माने जाने वाले जालंधर में था। सरकार ने यहां फिल्म पर पहले ही रोक लगा दी थी। इसके बावजूद विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इसको लेकर वीरवार को दलित व वाल्मीकि संगठनों ने बाजार बंद का कराया। बता दें, फिल्म 5 अगस्त काे रिलीज होनी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।