नशे में टल्ली ड्राइवर चला रहा था बस, फिर यात्री ने संभाली स्टेयरिंग
चंडीगढ़ से बठिंडा जा रही पीआरटीसी की बस अचानक हिचकोले खाने लगी। यह इधर - उधर जाने लगी तो यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद नशे में धुत ड्राइवर की जगह एक यात्री ने बस चलाई।
बठिंडा, [गुरप्रेम लहरी]। पीआरटीसी की एक बस सोमवार शाम को चंडीगढ़ से बठिंडा के लिए चली। थोड़ी देर तो सब ठीक ठाक रही, लेकिन इसक बाद यात्रियों को झटके लगने शुरू हो गए। बस आड़े-तिरछे चल रही थी। कभी ये दाएं जाती तो कभी बाएं। इससे वे दहशत में आ गए। यात्रियों ने फिर देखा कि ड्राइवर नशे में धुत होकर बस चला रहा है। इसके बाद एक यात्री ने बस चालक को हटाया और स्टेरिंग थामी। इसके बाद यात्रियों की जान में जान आई।
बठिंडा के रहने वाले हरविंदर सिंह खालसा ने बताया कि वह सोमवार को चंडीगढ़ के बस स्टैंड से शाम 5.40 बजे वाली रोडवेज की बस (पीबी 11-8475) में बठिंडा के लिए रवाना हुए। पटियाला तक तो ड्राइवर बस को सही सलामत लेकर आया, लेकिन इसके बाद बस उसके कंट्रोल से बाहर होने लगी। ड्राइवर नशे में था और बस कभी इधर तो कभी उधर ले जाने लगा।
यह भी पढ़ें: हनीप्रीत के गिरफ्तारी वारंट के संग दिल्ली में छापा, फिर चकमा दे गई
ऐसे में सवारियोंं ने ड्राइवर को गाड़ी रोकने को कहा लेकिन वह नहीं माना, सवारियों ने जब दबाव बनाया तो उसने बस रोक दी। सवारियोंं ने देखा कि ड्राइवर ने शराब पी हुई है। इसके बाद सभी ने मिल कर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद यात्रियों ने कंडक्टर से बस चलाने के बारे में कहा तो उसने साफ मना कर दिया। उसने बताया कि उसे ड्राइविंग नहीं आती। इसके बाद पटियाला से रामपुरा के लिए सफर कर रहे यात्री हरबंस सिंह ने बस ड्राइव की।
-----------
दो बार कैंटर में मारी टक्कर
बस में सफर कर रही ईजीएस एसटीआर अध्यापक यूनियन की प्रधान सवरना देवी ने बताया कि पटियाला बस स्टैंड से बाहर निकलने के बाद ड्राइवर ने पुलिस नाके के पास एक कैंटर को टक्कर मार दी। बाद में जब दोबारा बस चलाने लगा तो दूसरी बार फिर टक्कर मार दी। आगे आकर तीन झटके मारे और सवारियां गिरने लगी। ड्राइवर बस रोकने की बजाय हंसने लगा तो यात्रियों ने उसको सीट से उतार दिया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में है हनीप्रीत, हाईकोर्ट में दाखिल की अग्रिम जमानत अर्जी
------
बड़बर से बस बदली
जागरण संवाददाता ने घटना की जानकारी होने पर मामले से पीआरटीसी के एमडी मनजीत सिंह नारंग को अवगत कराया। इसके बाद बड़बर में दूसरी बस भेजी गई और सभी सवारियों को उसमें शिफ्ट कर दिया गया।
-------------
यात्रियों का आरोप, डीआइ का जवाब भी गैर जिम्मेदाराना था
बस में सवार हरविंदर सिंह खालासा ने बताया कि उन्होंने कंडक्टर को जीएम से बात करने को कहा तो उसने डीआइ हरजीत सिंह से बात की। हरजीत सिंह का जबाव भी बड़ा गैर जिम्मेदाराना रहा। उन्होंने कहा कि आप रामपुरा तक तो बस को लेकर आएं,आगे देख लेते हैं।
----------
नौकरी से जाएगा ड्राइवर
'' मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं। मैं पता कर लेता हूं। ऐसा होना तो नहीं चाहिए। मैं कंडक्टर से बात करता हूं। ड्राइवर के शराब पीने का कनफर्म हो गया है। उसके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं और अब वह अपनी नौकरी से जाएगा।
- सुरिंदर सिंह,जीएम,पीआरटीसी, बठिंडा डिपो।
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ का एक और छात्र ब्लू व्हेल गेम की चपेट में, कई दिनों से गायब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।