हनीप्रीत के गिरफ्तारी वारंट के संग दिल्ली में छापा, फिर चकमा दे गई
हनीप्रीत के दिल्ली में होने की खबर के बाद पंचकूला पुलिस की टीम ने वहां छापा मारा, लेकिन वह वहां नहीं मिली। पुलिस ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में छापा मारा।
जेएनएन, चंडीगढ़। हनीप्रीत के दिल्ली में होने की खबर के बीच हरियाणा पुलिस की टीम ने आनन-फानन में गिरफ्तारी वाररंट जारी कराया। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली में हनीप्रीत की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार सुबह छापा मारा, लेकिन वह हाथ नहीं आई। पंचकूला पुलिस टीम ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र के एक मकान पर छापा मारा। जिस मकान पर पुलिस टीम ने छापा मारा है वह डेरा सच्चा सौदा के नाम पर है।
हनीप्रीत के दिल्ली में वकील के पास आने और अग्रिम जमानत याचिका दायर करने की खबर के बाद हरियाणा पुलिस में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। आनन-फानन में पंचकूला पुलिस की एक टीम को गिरफ्तारी वारंअ के साथ दिल्ली भेजा गया। बताया जाता है कि पुलिस को हनीप्रीत के दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के एक मकान ए-9 में होने की सूचना मिली। पुलिस टीेम ने वहां छापा मारा, लेकिन हनीप्रीत नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में है हनीप्रीत, हाईकोर्ट में दाखिल की अग्रिम जमानत अर्जी
इससे पहले डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत को गिरफ्तार करने में असफल रहने के बाद हरियाणा पुलिस ने पंचकूला की एक कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी कराया। एसआइटी की याचिका पर कोर्ट ने हनीप्रीत के अलावा डा. आदित्य इंसां और पवन इंसां के खिलाफ भी दंगे करवाने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किए।
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के इसी मकान पर हरियाणा पुलिस की टीम ने सुबह छापा मारा।
पंचकूला के पुलिस कमिश्रर एएस चावला ने बताया कि तीनों के खिलाफ अक्टूबर के अंत तक के वारंट जारी करवाए गए हैं। यदि हनीप्रीत नहीं मिली तो उसे भगोड़ा घोषित करवाने के लिए याचिका लगाई जाएगी। गौरतलब है कि हनीप्रीत के खिलाफ पंचकूला में देशद्रोह का मामला दर्ज है। उसकी तलाश के लिए पहले ही लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है। इसके पहले भी उसके जयपुर में होने की सूचना मिली थी।
यह भी पढ़ें: गुरमीत ने जेल में तैयार की क्यारियां, तीन घंटे रोज कर रहा मेहनत
खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि हनीप्रीत नेपाल में है। इसी के मद्देनजर भारत से लगने वाली नेपाल सीमा पर गहन छानबीन हुई। सीमा पर हनीप्रीत की फोटो भी चस्पा कर दी गई है। वहीं राजस्थान में रेड से पहले ही हनीप्रीत अपना सामान पैक कर वहां से फरार हो गई थी। पुलिस ने गल्र्स हॉस्टल में रेड की, लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।