Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिद्दड़बाहा में रुकेगी नांदेड़ एक्सप्रेस

    By Edited By:
    Updated: Wed, 01 Jan 2014 05:03 PM (IST)

    हमारे संवाददाता, बठिंडा

    अब गिद्दड़बाहा के श्रद्धालु भी हजूर साहिब के पवित्र धाम पर आराम से जा सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने गिद्दड़बाहा के लोगों को नए साल पर तोहफा दिया है। 10 जनवरी से श्रीगंगानगर-नांदेड़ सुपरफास्ट गिद्दड़बाहा में भी रुकेगी।

    पटना स्थित पांचवें तख्त गुरुद्वारा नांदेड़ साहिब को जाने वाली श्रीगंगानगर-नांदेड़ सुपरफास्ट मंगलवार, शनिवार व रविवार को रवाना होती है और सोमवार, वीरवार व शुक्रवार को लौटती है। स्टेशन सुपरिटेंडेंट प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि काफी समय से रेलवे बोर्ड से किया जा रहा गिद्दड़बाहा वासियों का आग्रह असर दिखा गया और 10 जनवरी से इस गाड़ी का एक मिनट का ठहराव कर नए साल का तोहफा दिया गया है। अब यह गाड़ी रवानगी के समय 20.28 बजे, जबकि वापसी में 16.18 बजे गिद्दड़बाहा में एक मिनट रुकेगी। विदित हो कि शुरुआती दिनों में श्रीगंगानगर से चलने वाली इस सुपरफास्ट गाड़ी का ठहराव बठिंडा में था, लेकिन अबोहर के श्रद्धालुओं के आग्रह पर इस गाड़ी का अबोहर में भी ठहराव शुरू किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर