Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धू की पत्‍नी भड़कीं, कहा- पंजाब को लूटने वालों पर क्यों नहीं डलती पीआइएल

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 08 Apr 2017 10:56 AM (IST)

    पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के टीवी शो में काम करने के खिलाफ याचिका दायर करने पर उनकी पत्‍नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कड़ी प्रतिक्रया जताई है।

    सिद्धू की पत्‍नी भड़कीं, कहा- पंजाब को लूटने वालों पर क्यों नहीं डलती पीआइएल

    जेएनएन, अमृतसर। स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के टीवी शो में काम करने के‍ खिलाफ हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने पर उनकी पत्नी व पूर्व विधायक डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।  डॉ. सिद्धू  ने कहा है कि ईमानदारों के पीछे सारी दुनिया पड़ी है। पंजाब को लूटा गया, जमीनों पर कब्जे हुए, झूठे पर्चे हुए, पर तब किसी ने इसमें संलिप्त बेइमानों पर पीआइएल नहीं डाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी शो में काम करने के खिलाफ याचिका दायर करने पर डाॅ. नवजाेत ने जताई कड़ी प्रतिक्रिया

    उन्होंने कहा कि इस मामले में पीआईएल का मतलब साफ है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि ईमानदार लोग इस राजनीतिक सिस्टम से दूर रहें। डॉ. सिद्धू ने कहा कि हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि सिद्धू न तो आइपीएल में कमेंट्री करेंगे ओर न ही कोई अन्य शो में काम करेंगे। वह केवल कपिल शो की रात को पांच घंटे होने वाली शूटिंग ही काम करेंगे।

    यह भी पढें: सिद्धू के मंत्री रहते टीवी शो करने के खिलाफ याचिका, हाई कोर्ट ने दी नैतिकता की नसीहत

    उन्‍होंने कहा कि सिर्फ वेतन से हमने जो घर बनाए है, उसको मेनटेन नहीं किया जा सकता। टीवी शो के अलावा हमारा कोई और पर्सनल बिजनेस नहीं है। सिद्धू के पास तो एक लाख का भी कोई बिजनेस नहीं है। उन्होंने कहा कि हर राजनेता 300 से 400 करोड़ के बिजनेस कर रहा है। किसी की जमीनें है, किसी के दारू के ठेके चल रहे हैं, कोई बसें तो कोई फैक्टरियां चला रहा है। कई फिल्म स्टार सांसद भी है, उन पर भी कोई नहीं बोलता। सिर्फ और सिर्फ सिद्धू के शो करने पर ही विवाद क्यों है।

    यह भी पढ़ें: गुरप्रीत घुग्गी व नवजोत सिद्धू की गुफ्तगू से पंजाब की सियासत हुई गर्म