Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरप्रीत घुग्गी व नवजोत सिद्धू की गुफ्तगू से पंजाब की सियासत हुई गर्म

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 08 Apr 2017 09:32 AM (IST)

    कैबिनेट मंत्री नवजाेत सिंह सिद्धू और आम आदमी पार्टी के पंजाब कन्‍वीनर गुरप्रीत घुग्‍गी की मुलाकात से पंजाब की राजनीति में हलचल तेज हो गई‍ है।

    गुरप्रीत घुग्गी व नवजोत सिद्धू की गुफ्तगू से पंजाब की सियासत हुई गर्म

    जेएनएन, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के कन्वीनर गुरप्रीत सिंह वड़ैच उर्फ घुग्गी व स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच वीरवार को हुई आधे घंटे की गुफ्तगू ने पंजाब की सियासत को गरम कर दिया है। इस मामले को लेकर घुग्गी ने भी चुप्पी साध रखी है और सिद्धू ने करीबियों ने भी। घुग्‍गी ने सिद्धू से उनके दफ्तर में करीब 30 मिनट तक गुफ्तगू की। इस दौरान किसी भी मेहमान को सिद्धू के कमरे के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद कमरे में दोनों नेताओं के साथ अमृतसर से कांग्रेसी विधायक डॉ. राजकुमार वेरका व सुनील दत्ती भी मौजूद थे। घुग्गी व सिद्धू की बैठक को लेकर सियासी बाजार में यही चर्चाएं चल रही हैं कि शायद छोटे पर्दे से संबंधित किसी प्रोजेक्ट के साथ-साथ भविष्य की सियासत का क्या रुख रहेगा को लेकर घुग्गी ने सिद्धू से कुछ मंत्र लिये।

    सिद्धू के टीवी शो करने के खिलाफ याचिका, हाई कोर्ट ने कहा-कानून के संग नैतिकता भी अहम

    बैठक खत्म होने के बाद घुग्गी जिस तेजी के साथ स्थानीय निकाय भवन की पहली मंजिल पर स्थित सिद्धू के कमरे से निकले और फटाफट अपनी गाड़ी में बैठकर मौके से निकल गए, उसे लेकर मौके पर सिद्धू से मुलाकात का इंतजार कर रहे कुछ नेताओं ने सियासी बाजार में यह खबर फैला दी कि घुग्गी व सिद्धू के बीच किसी मामले को लेकर लंबी गुफ्तगू हुई है। इस बारे में घुग्गी से फोन पर संपर्क करने के बाद भी उनसे बात नहीं हो पा रही है।

    यह भी पढें: शर्मनाक करतूत: बेटे ने 70 वर्षीया मां को बनाया हवस का शिकार

    सूबे में कांग्रेस सरकार आने के बाद आम आदमी पार्टी ने सरकार व मंत्रियों पर किसी भी मुद्दे को लेकर हमले का मौका नहीं छोड़ा है। गेहूं खरीद से लेकर किसानों के कर्ज माफी और चुनाव से पहले लोगों से किए गए कांग्रेस के वादों को लेकर आप लगातार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनकी सरकार को कठघरे में खड़ा करने में पीछे नहीं है। इन हालात में आप के कन्वीनर के साथ सिद्धू की लंबी गुफ्तगू के राज से पर्दा घुग्गी या सिद्धू ही उठा सकते हैं।