अटारी बॉर्डर से बंद हो सकता है भारत-पाक कारोबार
कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने का असर दोनों देशों के बीच कारोबार पर भी पड़ रहा है। अटारी बॉर्डर से भारत-पाक कारोबार भी ठप हाेने की संभावना है।
जेएनएन, अमृतसर। वाघा-अटारी सीमा के रास्ते भारत-पाक के बीच होने वाले व्यापार पर कभी भी विराम लग सकता है। भारत सरकार ने शनिवार सायं पाकिस्तान के साथ अपनी किसी भी तरह की वार्ता पर रोक लगाने की घोषणा की है। इसके बाद दोनों देशों के बीच यहां से व्यापार कभी भी ठप होने की संभावना सकता है।
भारत सरकार ने यह कदम इंडियन नेवी से सेवामुक्त अधिकारी कुलभूषण जाघव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने के खिलाफ उठाया है। दूसरी तरफ भारत के कारोबारियों का तो कहना है कि पाकिस्तान तो अपनी शर्तों पर व्यापार करता है, जिसके चलते पिछले 20 दिनों से ही पाक के साथ व्यापार लगभग ठप है।
यह भी पढ़ें: हाइवे के आसपास शराबबंदी के सूत्रधार हरमन के घर पर हमला
फेडरेशन आफ करियाना एंड ड्राई फ्रूट कमर्शियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मेहरा कहते हैं उनके लिए देश पहले और कारोबार बाद में है। अगर पिछले 20 दिनों के कारोबार को ही देखा जाए तो पाकिस्तान सिर्फ सीमेंट तथा जिप्सम ही भेज रहा है जबकि भारतीय सीमा में ताजी सब्जियों तथा टमाटर आदि के 100 से ज्यादा ट्रक खड़े हैं। बाकी का व्यापार भी लगभग ठप है।
पाकिस्तान जाता एक भारतीय ट्रक। (फाइल फोटो)
उन्होंने कहा कि अगर भारत पाक के साथ कारोबार बंद करता है तो उन्हें खुशी होगी क्योंकि उनके लिए देश पहले तो कारोबार बाद में। मेहरा ने बताया कि सरकार को यह फैसला काफी पहले लेना चाहिए था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।