सिद्धू पर आप नेताओं के बयान के बाद पत्नी आईं सामने, कहा- 25 को पत्ता खोलेंगे नवजोत
नवजाेत सिंह सिद्धू को लेकर पंजाब के 'आप' नेताओं की बयानबाजी के बाद उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के सिवा केसी के बयान का कोई मतलब नहीं है।
अमृतसर, [अशोक नीर]। नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर पंजाब के आम आदमी पार्टी के नेताओं की बयानबाजी के बाद उनकी पत्नी शुक्रवार को सामने आईं। अाप के सीएम पद के उम्मीदवार बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी में उपजे मतभेद पर शुक्रवार को सीपीएस नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि इस मामले पर केजरीवाल को छोड़ कर अन्य नेताओं के बयान का कोई मतलब नहीं है। इसका साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि सिद्धू 25 जुलाई को नई दिल्ली मेे अपना राजनीतिक पत्ता खोलेंगे।
डॉ. नवजोत कौर सिद्धू अपने निवास स्थान पर विशेष बातचीत में बताया कि उनके पति अपने अगले राजनीतिक कदम को लेकर दृढ़ हैं और इस बारे में मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हैं। 'आप' के पंजाब संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर व सांसद भगवंत मान के सिद्धू को मुख्यमंत्री के पद का दावेदार नहीं मानने के सवाल पर उन्होंने कहा, ' यह दोनों नेताओं के व्यक्तिगत विचार हैं। छोटेपुर का यह कहना कि सिद्धू विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, यह सिर्फ उनकी कयासबाजी है। छोटेपुर व मान के ऐसे बयानों से 'आप' कार्यकर्ताओं का मनोबल भी गिर रहा है।'
पढ़ें : सीएम कैंडिडेट बनाना तो दूर सिद्धू को विस चुनाव में टिकट भी नहीं देगी 'आप'
सिद्धू पर छोटेपुर व मान के बयान का कोई मतलब नहीं : नवजोत कौर
नवजोत ने कहा कि 25 जुलाई को उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू अपनी अगली रणनीति और राजनीति के पत्ते खोल देंगे। वह नई दिल्ली में मीडिया से मुखातिब होंगे और अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में खुलासा करेंगे। पति और खुद के 'आप' में शामिल होने के सवाल पर नवजोत कौर ने कहा है कि इस बात का खुलासा नवजोत सिंह सिद्धू को करने दो। उन्होंने कहा यदि सिद्धू ने बुलाया तो वह भी पत्रकार सम्मेलन में शामिल हो सकती हैं।
पढ़ें : सिद्धू कांग्रेस में आएं तो स्वागत , कहीं और गए ताे कोई फर्क नहीं पैंदा : आशा कुमारी
----------
नवजोत की पंजाब में बड़ी साख, तभी तो पार्टियां डाल रहीं डोरे
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस में शामिल होने के लिए न्यौता देने बाबत पूछने पर डॉ. सिद्धू ने कहा है कि पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां खुले हाथ से नवजोत सिंह सिद्धू का स्वागत कर रही हैं। इससे स्पष्ट है कि नवजोत की पंजाब के लोगों में एक बड़ी साख है।
--
सिद्धू लड़ें तो शायद मैं न लड़ूं चुनाव
डॉ. सिद्धू ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में सिद्धू दंपती की एक महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि नवजोत सिंह सिद्धू ने विधानसभा का चुनाव लड़ा तो शायद वह चुनाव न लड़ें। उनके परिवार की राजनीति का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है न कि कोई पद पाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।