Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर में देश विरोधी प्रचार पर नकेल कसेगी सरकार : रिजिजु

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 14 May 2017 12:08 PM (IST)

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु ने कहा कि केंद्र सरकार भारत विरोधी प्रचार पर शिकंजा कसने के लिए सख्त कदम उठाने पर विचार कर रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्रीनगर में देश विरोधी प्रचार पर नकेल कसेगी सरकार : रिजिजु

    जेएनएन, अमृतसर। पाक की आइएसआइ एजेंसी द्वारा श्रीनगर में वाट्सएप ग्रुप बना कर किए जा रहे भारत विरोधी प्रचार पर शिकंजा कसने के लिए सख्त कदम उठाने पर केंद्र सरकार विचार कर रही है। वहीं, देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए पाक तथा बंग्लादेश से सटी भारतीय सीमा को साल 2018 तक तकनीकी सॉल्यूशन से सुसज्जित कर लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु ने यह बात गत दिवस इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) अटारी पर 107 फीट ऊंचा तिरंगा लहराने के बाद कही। इस मौके पर अमृतसर से राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक, सांसद गुरजीत ङ्क्षसह औजला तथा लैंडपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन वाईएस शेरावत भी मौजूद थे।

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कश्मीर के पुंछ सीमा पर भारतीय सैनिकों के साथ पाक सैनिकों की क्रूरता पर देश के गुस्से को जायज करार दिया। वहीं, लोगों द्वारा पाक के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक की मांग पर वह चुप्पी साध गए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर की परिस्थितियों पर गहन विचार कर रही है और जरूरी कार्रवाई पर भी। उन्होंने कहा कि जब सीमा पर रहने वाले लोग खुशहाल और मजबूत हैं तो देश को प्रगतिशील व खुशहाल कहा जा सकता है।

    पिछले दिनों में भारत और पाक के बीच हुई ट्रेड की गिरावट पर ङ्क्षचता व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कई बार यह दो देशों की राजनीति के कारण होता है। इसके कारणों का पता लगा कर दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने की कोशिश केंद्र सरकार की रहेगी। आइसीपी पर फुल बॉडी स्कैनर लगाए जाने में देरी होने संबंधी स्पष्टीकरण देते हुए रिजिजु ने कहा कि इसके लिए टेंडर देने वाली दूसरी कंपनी की शिकायत के चलते हुआ है।

    केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि विभाग के संयुक्त सचिव से उन्होंने स्कैनर के लिए बात कर ली है। सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और अगले दो सप्ताह में पारित किए जाने के बाद आइसीपी अटारी पर काम शुरू हो जाएगा। पाक से आयात किए जाने वाले जिप्सम तथा सीमेंट को रखने के लिए आइसीपी अटारी पर एक लाख वर्ग फीट शेड का निर्माण करवाया जाएगा। पड़ोसी देशों के साथ कारोबार बढ़ाने के लिए देश के 13 हिस्सों में इंटीग्रेटेड चेक पोस्टें बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बॉर्डर मैनेजमेंट तथा बॉर्डर गार्डिंग फोर्स की मुश्किलें हल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: ब्रिटिश कोलंबिया में विधायक बनी पंजाब की बेटी