Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की नवविवाहिता ने अमृतसर में पांचवीं मंजिल से कूदकर दी जान

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2016 07:24 PM (IST)

    दिल्ली से परिवार समेत गुरुद्वारा बाबा शहीदां साहिब के दरबार में माथा टेकने पहुंचे एक परिवार की नवविवाहिता ने शुक्रवार तड़के सवा तीन बजे सराय की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।

    जेएनएन, अमृतसर । दिल्ली से परिवार समेत गुरुद्वारा बाबा शहीदां साहिब के दरबार में माथा टेकने पहुंचे एक परिवार की नवविवाहिता ने शुक्रवार तड़के सवा तीन बजे सराय की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। नवविवाहिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी नॉर्थ प्रभजोत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी। नई दिल्ली के तिलक नगर (तिलक विहार के बी ब्लॉक के 81-सी) निवासी संजय सिंह ने बताया कि दो महीने पहले उन्होंने अपने भाई मंजीत सिंह की शादी कमलजीत कौर के साथ की थी। शादी के तीन-चार दिन बाद ही उन्हें पता चला कि कमलजीत की दिमागी हालत ठीक नहीं है। वे उसका इलाज करवा रहे थे। शादी के बाद परिवार के 18 सदस्य मंजीत और कमलजीत को श्री दरबार साहिब व गुरुद्वारा बाबा शहीदां साहिब में माथा टेकने लाए थे।

    ये भी पढ़ें : नौकरी न मिलने पर इन दो युवकों ने उठाया यह कदम

    उन्होंने बाबा दीप सिंह सराय की पांचवीं मंजिल का 37 नंबर हाल बुक करवाया हुआ था। गुरुद्वारा साहिब में सेवा के बाद वह देर रात हाल में सो गए। रात सवा तीन बजे कमलजीत ने खिड़की से कूदकर जान दे दी। घटना के काफी देर बाद उन्हें पता चला कि कमलजीत नीचे जमीन पर गिरी पड़ी है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।