नौकरी न मिलने पर इन दो युवकों ने उठाया यह कदम
नौकरी न मिलने से परेशान दो युवकों ने चंडीगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों युवक डिप्रेशन में थे।
जेएनएन, चंडीगढ़ । नौकरी न मिलने से डिप्रेशन में चल रहे दो युवकों ने फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। एक युवक ने सेक्टर 38, जबकि दूसरे ने डडडूमाजरा में फंदा लगाया। दोनों से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मलोया थाना पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर इन्हें परिजनों को सौंप दिया।
पहली सुसाइड की घटना सेक्टर 38 में हुई। अमनदीप दोपहर को खाना खाने के बाद कमरे में जाकर टीवी देख रहा था। उसकी मां पास वाले कमरे में सो रही थी। करीब छह बजे अमनदीप कमरे से बाहर नहीं निकला तो मां ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खोलने पर मां ने खिड़की से कमरे में देखा तो बेटे ने चादर के साथ फंदा लगा रखा था। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अमनदीप को अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नौकरी न मिलने से काफी डिप्रेशन में अमनदीप चल रहा था।
ये भी पढे़ : बोतल सीने में घोंपकर खुदकशी का प्रयास
दूसरी सुसाइड की घटना डड्डूमाजरा में हुई। 35 वर्षीय पाल हरदीप सिंह अपने घर में सो रहा था। रात करीब नौ बजे तक वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया। उसके भाई विजय ने कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो भाई पाल हरदीप फंदे पर लटक रहा था। विजय भाई को फंदे से उतारकर सीधा अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पाल हरदीप सिंह काम न मिलने के कारण काफी डिप्रेशन में हो रखा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।