Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा का अपहरण कर सात युवक नशे का इंजेक्शन लगा करते रहे गैंगरेप

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 27 Apr 2017 07:14 PM (IST)

    सात युवक एक नाबालिग छात्रा को नशीला इंजेक्शन लगाकर सात दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करते रहे। पुलिस अभी लड़की के आरोपों की जांच कर रही है।

    छात्रा का अपहरण कर सात युवक नशे का इंजेक्शन लगा करते रहे गैंगरेप

    जेएनएन, अमृतसर। एक युवक ने स्कूल जाते समय एक नाबालिग लड़की को चाय में नशीला पदार्थ पिलाया और फिर उसका अपहरण कर दिया। इसके बाद वह उसे बेहोशी की हालत में होटल में ले गया और फिर अपने छह अन्य साथियों के साथ मिलकर 11 दिन तक नशीले इंजेक्शन लगाकर हवस का शिकार बनाता रहा। नाबालिगा मेहता रोड स्थित नवांपिंड इलाके की रहने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक नाबालिग लड़की से 11 दिन तक नशे के टीके लगाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। लड़की का अपहरण कर उसके साथ होटल में गैंगरेप किया गया। अपनी हवस मिटाने के बाद आरोपी मंगलवार की रात उसे रास्ते में फेंक कर फरार हो गए। पीड़िता को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    16 वर्षीय नाबालिगा के भाई ने बताया कि उसकी बहन 15 अप्रैल को स्कूल गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। सिविल अस्पताल उपचाराधीन सोना ने बताया कि स्कूल जाते समय उसे रास्ते में एक युवक मिला। युवक अक्सर उसके घर भी आता जाता रहता था। युवक ने उसे चाय पीने का अॉफर दिया। उसने बैठकर उसके साथ चाय पी। चाय पीते-पीते उसे बेहोशी छाने लगी। वह पूरी तरह बेहोश हो गई।

    छात्रा के मुताबिक जब उसे होश आया तो उसने खुद को एक होटल में पाया। होटल में सात युवक थे। वह उस पर नशे के इंजेक्शन लगा रहे थे और बारी-बारी उसे हवस का शिकार बना रहे थे। जब वह होश में आती तो युवक उस पर लोहे की रॉड से वार करते। अपनी हवस मिटाने के बाद युवकों ने उसे 25 अप्रैल को एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया और फरार हो गए।

    यह भी पढ़ें: दो भाइयों ने युवती का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म, बनाई वीडियो

    परिजनों ने जंडियाला थाना पुलिस को शिकायत दी। भाई का आरोप है कि पुलिस ने लड़की का मेडिकल नहीं करवाया। इसके विरोध में लोगों ने जंडियाला गुरु में सड़क जाम कर दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसका मेडिकल करवाने के लिए अमृतसर के सिविल अस्पताल में भेज दिया।

    बुधवार को सिविल अस्पताल लाई गई सोना की हालत बेहद नाजुक थी। चूंकि घटना मेहता रोड पर हुई थी, इसलिए लड़की का मेडिकल मानांवाला अस्पताल में होना था, लिहाजा डॉक्टरों ने उसे मानांवाला जाने को कहा। सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. चरणजीत सिंह ने बताया कि मानांवाला में ही मेडिकल होगा। वहीं, सब इंस्पेक्टर हरमीत सिंह का कहना है कि अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है। जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष जो बात बता रहा है, वहां जाकर भी पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ेंः कपड़ा कारोबारी की बेटी को प्यार में धोखा मिला तो लगा दिया फंदा