जूस बार के नाम पर चल रहा था देह व्यापार, तीन महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार
पुलिस ने जूस बार के नाम पर देह व्यापार का अड्डे का पर्दाफाश किया है। वहां से आपत्तिजनक अवस्था में तीन महिलाओं व दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है।
जेएनएन, अमृतसर। सुल्तानविंड थानान्तर्गत श्मशानघाट के पास लक्की जूसबार के नाम पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने छापा मारा तो कुछ लोग आपत्तिजनक अवस्था में थे। पुलिस ने वहां से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जूस बार का मालिक पहले भी देह व्यापार के आरोप में पकड़ा जा चुका है।
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से नकदी व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि लक्की जूस बार का मालिक लक्की पहले भी देह व्यापार के कारोबार में धरा जा चुका है। कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि लक्की ने फिर से जिस्मफरोशी का धंधा शुरू कर दिया है। इसी आधार पर पुलिस ने रविवार रात उसके जूस बार पर छापेमारी की।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजनाला रोड स्थित बग्गा छीना गांव निवासी सुखदेव सिंह, गुरु रामदास नगर की गली नंबर -4 निवासी लक्की के रूप में हुई है, जबकि तीन अन्य महिलाएं हैं।
यह भी पढ़ें: पहली पत्नी से लिया तलाक, दूसरी के रहते हुए तीसरी से चला रहा था प्रेम प्रसंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।