शराब के स्टॉक को लेकर जमकर हुआ बवाल, ठेकेदार पर चली गोलियां
शराब के स्टाक पर कब्जे को लेकर शराब ठेकेदार राज कुमार व उनके साथियों पर कुछ लोगों ने गोलियां चला दी। पीड़ित ने बताया कि उक्त आरोपी उसके साथ पुरानी रंजिश रखते हैं।
जेएनएन, अमृतसर। खलचियां के पास शुक्रवार को शराब के स्टॉक पर कब्जे को लेकर शराब ठेकेदार राज कुमार व उनके साथियों पर कुछ लोगों ने गोलियां चला दी। हमलावरों ने फिल्मी अंदाज में बुटारी रोड पर अपनी तीन गाड़ियां ठेकेदार के पीछे भगाई और हथियार लहराते हुए इलाके में दहशत फैला दी। पीड़ित ठेकेदार ने बताया कि आरोपियों की गाडियों ने उसकी कार को टक्कर मारी। इसके बाद वह किसी तरह अपनी जान बचाते हुए जंडियाला गुरु की तरफ भाग निकले।
खलचियां थाने की पुलिस ने न्यू तहसीलपुरा निवासी राजकुमार के बयान पर जैंतीपुरा निवासी संदीप कुमार उर्फ कालू, मरड़ी कलां निवासी गुरप्रीत सिंह, शाम नगर निवासी बलजीत सिंह व अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई सिकंदर लाल ने बताया कि शिकायतकर्ता की कार पर गोलियों के निशान मिले हैं। जांच के बाद पुलिस ने हत्या प्रयास, गोलियां चलाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: अब बीयर चाहिए तो करनी पड़ेगी मशक्कत, केवल 59 जगहों पर होगा विकल्प
राज कुमार ने बताया कि वह बटाला सर्कल के शराब ठेकों के ठेकेदार हैं। शुक्रवार रात ठेके समाप्त होने पर शराब का स्टॉक समेट रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब का स्टॉक उक्त आरोपियों ने अपने कब्जे में ले लिया। रात को जब वह अपने साथियों सहित बटाला, मेहता, रइया से होते हुए अमृतसर की तरफ लौट रहे थे तो उक्त आरोपी तीन गाड़ियों में हथियारों से लैस होकर रास्ते में उनका पीछा करने लगे। मौका पाकर आरोपियों ने अपनी कारों से उनकी कार को कई बार टक्कर मारी। फिर उन पर गोलियां चलाई। गोलियां उनकी कार में भी जा लगी। आरोपी उन्हें रास्ते में जान से मारने की धमकियां देते रहे। वहीं दूसरी तरफ संदीप कुमार से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
दुकानदार पर चलाई गोलियां
पीड़ित ने बताया कि उक्त आरोपी उसके साथ पुरानी रंजिश रखते हैं। कुछ दिन पहले आरोपियों ने उसे दुकान से घसीटकर बाहर निकाल लिया। हमलावरों ने उसके साथ मारपीट की और गोलियां चलाई। आसपास के दुकानदारों ने घटना स्थल पर पहुंच कर उसे किसी तरह बचाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।