Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्राटा दौड़ में उसैन बोल्ट ने लगाई हैट्रिक, विराट ने दी इस खास अंदाज में बधाई

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Mon, 15 Aug 2016 02:54 PM (IST)

    फर्राटा दौड़ में उसैन बोल्ट ने लगाई हैट्रिक 100 मीटर में जीता स्वर्ण, देखें तस्वीरें ...और पढ़ें

    Hero Image

    रियो डि जिनेरियो। जमैका के 29 साल के महानतम एथलीट उसैन बोल्ट ने एक बार फिर सबसे तेज रनर बन गए हैं। बोल्ट ने अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर की दौड़ में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक में नया इतिहास रचा। रियो ओलंपिक में 100 मीटर की दौड़ उन्होंने 9.8 सेकंड्स में पूरी की।बीजिंग (2008) और लंदन (2012) में यह खिताब अपने नाम कर चुके महानतम एथलीट बोल्ट ने तीसरी बार ये कारनामा दोहराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा के आंद्रे ग्रासे ने 9.91 सेकेंड के साथ अपने देश के लिए 100 मीटर में पहला पदक जीता। जमैका के योहान ब्लैक चौथे स्थान पर रहे।शुरुआती 50 मीटर तक गैटलिन आगे चल रहे थे लेकिन बाद के 40 मीटर में बोल्ट ने अपना उत्साह दिखाया और पांच मीटर शेष रहते गाटलिन से आगे निकल गए। इसके बाद बोल्ट ने अपने खास अंदाज में सीना पीटा और अपनी जीत की घोषणा की।

    बोल्ट ने कहा, 'किसी ने मुझसे कहा कि दो और स्वर्ण जीतने के बाद मैं अमर हो जाऊंगा, मैं अमर होना चाहता हूं, मैं अमर होते हुए यहां से विदा लेना चाहता हूं।”

    बोल्ट ने बीजिंग और लंदन में 100, 200 और चार गुणा 100 मीटर रिले का स्वर्ण जीता था। रियो में वह 100 मीटर का खिताब जीत चुके हैं और अब उनकी नजर अपने पसंदीदा स्पर्धा 200 मीटर और रिले का स्वर्ण जीतते हुए इतिहास रचने पर होगी। पूरे स्टेडियम में सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा था वह उसैन बोल्ट का था।

    जीत के इस खास अवसर पर भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी उसैन बोल्ट को बधाई दी और ट्वीट कर लिखा कि द बेस्टेस्ट एवर.वह इसे फिर से करता है.क्या आदर्श है.उसने दिखा दिया कि उससे बेहतर कोई नहीं है।

    फोटो साभार विराट कोहली ट्विटर हैंडल

    ओलंपिक की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें