Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला बैडमिंटन मुकाबले में पी वी सिंधु जीत के साथ राउंड ऑफ 16 में पहुचीं

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 15 Aug 2016 03:01 AM (IST)

    इससे पहले पीवी सिंधु ने अपने पहले मैच में भी शानदार जीत दर्ज की थी। सिंधु ने हंगरी की लौरा सारोसी को सीधे गेम में 21-8, 21-9 से हराया था।

    रियो डि जेनेरियो। बैडमिंटन में भारत के लिए आज दूसरी अच्छी खबर आई है। विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकीं भारत की नंबर-2 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली को 19-21, 21-15, 21-17 से हराकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले पीवी सिंधु ने अपने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। सिंधु ने हंगरी की लौरा सारोसी को सीधे गेम में 21-8, 21-9 से हराया था। ओलिंपिक में सिंधु को नौवीं रैंकिंग मिली है। उन्होंने ग्रुप-एम के अपने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला गेम 13 मिनट में और दूसरा गेम 14 मिनट में अपने नाम किया था।

    दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू ने ग्रुप 'एम' के दूसरे मुकाबले में कनाडा की ली मिशेल को 72 मिनट में 19-21, 21-15, 21-17 से मात दी। पहले गेम में इस हैदराबादी खिलाड़ी ने 11-10 की बढ़त बना ली थी, लेकिन मिशेल ने सिंधू को पीछे धकेलते हुए पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी दोनों के बीच जोरदार टक्कर हुई। सिंधू 11-8 से आगे थीं और फिर 18-13 की बढ़त लेने के बाद दूसरा गेम जीत लिया।

    निर्णायक गेम में 1-3 से पिछड़ने के बाद सिंधू ने 6-5 से बढ़त बनाई और फिर इस बढ़त को 10-5 तक पहुंचा दिया। वह 11-7 से आगे थीं। उनकी कुछ गलतियों का फायदा उठाते हुए मिशेल ने स्कोर 10-11 तक पहुंचा दिया। सिंधू फिर हावी हुई और उन्होंने अपनी बढ़त 16-11 पर पहुंचा दी। इसके बाद मिशेल ने कुछ प्रतिशोध दिखाया, लेकिन सिंधू 20-16 की बढ़त के बाद मैच प्वाइंट पर पहुंच गई। इसके बाद उन्होंने तीसरे गेम के साथ मैच पर कब्जा जमा लिया

    पढ़ें- हॉकी में भारत की सफर खत्म, बेल्जियम ने भारत को 3-1 से हराया

    यह भी पढ़ें - अपनी बेहतरीन नेटवर्क गुणवत्ता से कंज्यूमर्स का दिल जीत रही है ये कंपनी