Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉकी में भारत का सफर खत्म, बेल्जियम ने भारत को 3-1 से हराया

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 15 Aug 2016 02:15 AM (IST)

    ओलंपिक में भारतीय हाॅकी का सफर अब खत्‍म हो गया है। बेल्जियम ने भारत को 3-1 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

    रियो डि जेनेरियो (बीजी जोशी)। 96 साल बाद ओलंपिक हॉकी में पदक की दौड़ में बेल्जियम ने कदम बढ़ा दिया है। बेल्जियम ने भारत को 3-1 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेबेस्टियन डॉक्यिर ने 32वें व 43वें मिनट में दो गोल मारे। 50वें मिनट में टॉम बून ने तीसरा गोल दाग भारत की वापिसी खारिज कर दी।हालांकि आकाशदीप सिंह ने 15वें मिनट में भारत को 1-0 से आगे कर दिया था। हाफ टाइम तक भारत 1--0 से आगे रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे क्वार्टर से बने बेल्जियम दबदबे को भारतीय तोड़ नहीं पाए। 1920 के एंटवर्प ओलंपिक में बेल्जियम ने कांस्य पदक जीता था। 2011 के चैंपियंस चैलेंज कप जीतकर हॉकी विश्व में तेजी से उभरती बेल्जियम के आगे भारतीय असहाय रहे।

    भारतीय फॉरवर्ड एक भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल पाए। भारत आखिरी 10 मिनट बिना गोली के खेला पर मौके ही तलाशता रहा। पहले क्वार्टर फाइनल में अर्जेटीना ने स्पेन को 2--1 से हराकर पहली बार ओलंपिक हॉकी के सेमीफाइनल में स्थान बनाया है। भारत को कुल 6 मैचों में 2 जीत,1 ड्रॉ व 3 हार के साथ रियो ओलंपिक को अलविदा करना पड़ा। सभी क्वार्टर फाइनल खत्म होने पर संभवत: भारत को 8वें पायदान मिलेगी

    पढ़ें- जिमनास्ट दीपा कर्माकर की जीत के लिए की गई प्रार्थना