भारत के लिए आज खत्म हो सकता है पदक का सूखा, ललिता बाबर से है पदक की उम्मीद
ललिता अगर पदक जीतने में सफल रहती हैं तो यह एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक होगा। सतारा की रहने वाली ललिता के लिये हालांकि यह आसान नहीं होगा ...और पढ़ें

रियो डि जेनेरियो। ओलंपिक गेम्स का आज दसवां दिन है मगर भारत की झोली में अभी तक एक भी पदक नहीं है लेकिन आज मैडल का सूखा खत्म हो सकता है। भारतीय एथलीट ललिता बाबर आज महिलाओं के 3000 मीटर स्टीपलचेज प्रतियोगिता के फाइनल में उतरेंगी।
ललिता अगर पदक जीतने में सफल रहती हैं तो यह एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक होगा। सतारा की रहने वाली ललिता के लिये हालांकि यह आसान नहीं होगा जिन्होंने क्वालीफाइंग में लगभग सात सेकेंड के अंतर से नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था।
आपको ये भी बता दें कि ललिता पिछले 32 सालों में एथलेटिक्स के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला एथलीट हैं। ललिता से पहले पीटी ऊषा ने ऐसा किया था।
भारत की लंबी दूरी की महिला धावक ललिता शिवाजी बाबर ने रियो ओलिंपिक में शनिवार को महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था।
पढ़ें- फर्राटा दौड़ में उसैन बोल्ट ने लगाई हैट्रिक, विराट ने दी इस खास अंदाज में बधाई

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।