पदक से चूके अभिनव बिंद्रा, फाइनल में चौथे स्थान पर रहे
भारत के नंबर एक निशानेबाज अभिनव ब्रिंदा ने दस मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है।
रियो डी जेनेरियो। रियो ओलंपिक में भारत के लिए एक और निराशा भरी खबर आई। 10 मीटर एयर रायफल इवेंट में भारत के स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा फाइनल तक तो पहुंचे लेकिन अंतिम समय में वो चूक गए और चौथे स्थान से उन्हें संतुष्टि करनी पड़ी।
बीजिंग ओलंपिक 2008 में भारतीय ओलंपिक इतिहास का एकमात्र व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने 625.7 अंक का स्कोर हासिल करते हुए फाइनल में जगह पक्की की थी और फिर फाइनल में अभिनव ने शानदार प्रदर्शन तो किया लेकिन वो मेडल नहीं जीत पाए। उन्होंने फाइनल में 163.8 का स्कोर दर्ज किया।
इस प्रतियोगिता में इटली के निकोलो केंपरियानी (206.1) ने गोल्ड मेडल जीता जबकि यूक्रेन के सरली कुलिश (204.6) ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल जीता। वहीं, रूस के व्लादिमीर मासलिनिकोव (184.2) तीसरे स्थान पर रहे। उधर, इसी प्रतियोगिता में भारत के दूसरे शूटर गगन नारंग फाइनल के लिए भी क्वालीफाइ नहीं कर पाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।