Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना ने कहा सिंधू हमारी है, आंध्र ने कहा सिंधू हमारी है, गोपीचंद ने दिया करारा जवाब

    By ShivamEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 08:43 AM (IST)

    आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों ही पीवी सिंधू पर अपना हक जता रहे हैं, लेकिन उनके कोच पुलेला गोपीचंद ने सोमवार को इसका करारा जवाब दिया।

    हैदराबाद। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों ही पीवी सिंधू पर अपना हक जता रहे हैं, लेकिन उनके कोच पुलेला गोपीचंद ने सोमवार को इसका करारा जवाब दिया। जब एक पत्रकार ने सिंधू से दोनों राज्यों के बीच चली बहस के बारे में पूछा तो गोपीचंद बीच में ही बोल पड़े और उन्होंने अपने बयान से इस क्षेत्रीय विवाद को भी समाप्त करने की कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपीचंद ने कहा, 'मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि वह (सिंधू) भारत की बेटी हैं। वह भारतीय हैं। हमें खुशी है कि सभी (राज्य) इस उत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं और हमारा समर्थन कर रहे हैं।' तेलंगाना सरकार ने सोमवार को गचीबावली स्टेडियम में सिंधू और गोपीचंद का सम्मान किया। इस समारोह के दौरान तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री महमूद अली ने सिंधू को 'तेलंगाना का गौरव', जबकि गृहमंत्री एन नरसिम्हा रेड्डी ने उन्हें 'तेलंगाना की बेटी' बताया। आंध्र प्रदेश सरकार भी सिंधू और गोपीचंद के सम्मान की योजना बना रही है।

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सिंधू को पांच करोड़ रुपये का इनाम, एक हजार वर्ग गज का प्लॉट और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। आंध्र प्रदेश ने भी उन्हें तीन करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

    ओलंपिक की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner