रियो अपडेट्स: खेल गांव में आग, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खाली किए कमरे
ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक टीम के सदस्यों को रियो डि जेनेरियो ओलंपिक खेल गांव में अपने कमरे खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

रियो डि जेनेरियो, एपी। ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक टीम के सदस्यों को रियो डि जेनेरियो ओलंपिक खेल गांव में अपने कमरे खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
रियो ओलंपिक की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसकी वजह बेसमेंट में पार्किंग स्थल में लगी मामूली आग से निकला धुआं सीढि़यों वाली जगह में भर गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता माइक टैनक्रेड ने कहा कि करीब 100 एथलीट और अधिकारियों को खेल गांव में अपनी इमारत को खाली करना पड़ा। रियो ओलंपिक के खेल गांव में 31 इमारत हैं जिसमें खेलों के दौरान 18000 एथलीट और अधिकारी रहेंगे। टैनक्रेड ने कहा, 'सीढि़यों वाली जगह धुएं से भर गई थी, लेकिन आग कार के पार्किंग क्षेत्र तक ही सीमित थी और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।' हालांकि उन्होंने कहा कि टीम के सदस्य 30 मिनट बाद अपने-अपने कमरों में लौट गए थे।
- चीन ने अपने नागरिकों से सतर्कता बरतने को कहा
बीजिंग, प्रेट्र। चीन ने अपने देश के एथलीटों, अधिकारियों और मीडियाकर्मियों के साथ घटी चोरी और लूट की घटनाओं के बाद रियो डि जेनेरियो जाने वाले सभी चीनी नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है। इसके अलावा चीन ने वहां जाने वाले लोगों को सुरक्षा सलाह भी दी है। चीन के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 'रियो जाने वाले चीनी नागरिक शहर के खतरनाक इलाकों में न जाएं। शहर की गलियों में जाते वक्त कीमती घडि़यां न पहनें और उन्हें घर पर ही छोड़कर बाहर जाएं। इसके अलावा गलियों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नहीं करें।' मंत्रालय ने कहा कि लूट के दौरान लोग शांत रहें और चोरों के साथ किसी भी तरह की बहस से बचें। मालूम हो कि रियो में चीन का 711 लोगों का प्रतिनिधिमंडल जा रहा है जो 2008 के बाद से ओलंपिक में इस देश का सबसे बड़ा दल है। 2008 में चीन ने बीजिंग में ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।