Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्राजील की सुपरमॉडल गिसेले ने रियो सेरेमनी में अपने करियर की आखिरी कैटवॉक की

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2016 09:16 AM (IST)

    रियो ओलंपिक के शुक्रवार को मारकाना स्टेडियम में होने वाले शुभारंभ समारोह में ब्राजीली डांस और म्यूजिक का रंगारंग समागम हुआ

    रियो डी जेनेरियो। रियो ओलंपिक का मारकाना स्टेडियम में 31 वें संस्करण का शानदार शुभारंभ हुआ। इस समारोह में ब्राजीली डांस और म्यूजिक का रंगारंग समागम देखने को मिला।इस समारोह में ब्राजील की सुपर मॉडल गिसेले बुडचेन ने ओपनिंग सेरेमनी में अपने कैटवॉक से समां बांध दिया। वो 'इपानेमा की लड़की" की भूमिका में नजर आईं। रियो के रंगारंग कार्यक्रम को देखने के लिए माराकाना स्टेडियम में 78,000 दर्शक मौजूद रहे। ये ब्राजील की सुपरमॉडल गिसेले के करियर की आखिरी कैटवॉक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोजकों का दावा है कि माराकाना स्टेडियम में होने वाला शुभारंभ समारोह लोगों के लिए यादगार रहेगा।इसमें 12 वर्षीय रैपर, ब्राजील के दो सबसे ख्यात गायक गिलबर्टो गिल व काएटेनो वेलोसो के अलावा विश्व प्रसिद्ध सांबा शामिल हुए।

    6000 से ज्यादा कलाकारों ने इस समारोह में शिरकत की। जो इस वर्ष के मई माह से इसकी तैयारी कर रहे थे।ओलंपिक व पैरालंपिक खेलों के शुभारंभ व समापन समाराह के लिए पहले ज्यादा बजट दिया गया था। लेकिन बाद में इन चारों आयोजनों के लिए राशि कम कर दी गई। यह लंदन के मुकाबले और बीजिंग के मुकाबले बहुत कम है।

    रियों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें