Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो हीरन के शिकार में तीन शिकारी गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 May 2012 06:13 PM (IST)

    संबलपुर, जागरण संवाददाता :

    जिला के रेढ़ाखोल उपसंभाग स्थित हातीधरा जंगल में दो हिरणों का शिकार करने के आरोप में तीन अवैध शिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने समेत उनके पास से हिरण का सिर और मांस जब्त किया गया है। रेढ़ाखोल पुलिस द्वारा गिरफ्तार इन तीनों आरोपियों को गुरुवार के दिन वन्य प्राणी संरक्षण कानून के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात रेढ़ाखोल थानेदार सदानंद सामल जब रात्रि गश्त पर निकले थे तभी बड़कसीबाहाल गांव के निकट बाइक पर आते तीन युवकों को देख संदेह हुआ। उन्होंने बाइक रुकवाकर तलाशी ली तब हिरण के दो सिर और मांस जब्त हुए। पुलिस ने तीनों आरोपी इंद्रमणि प्रधान, केडू संढ और बादी मुंडा को हिरासत में लेने समेत उनकी बाइक क्रमांक ओआर-15एफ-5892 को भी जब्त कर लिया। बुधवार के दिन तीनों आरोपियों और उनके पास जब्त मांस और बाइक संबद्ध रामपुर रेंज वन अधिकारी को सौंप दिया गया। वन विभाग की ओर से तीनों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण कानून के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि हिरन प्रजाति के कक्कड़ नामक इस नस्ल की रेढ़ाखोल संरक्षित वनांचल में भरमार है। गर्मी की रातों में जब यह पानी की तलाश में निकलते हैं तब उनका शिकार किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर