Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंतैल हाथी के शिकार में गिरफ्तार, जेल गए

    By Edited By:
    Updated: Tue, 28 Jan 2014 11:16 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, संबलपुर :

    बीते शुक्रवार के दिन, संबलपुर दक्षिण वनांचल अंतर्गत लुधागुड़ा के निकट एक दंतैल हाथी का शव बरामद होने की घटना के बाद, वन विभाग ने दो संदिग्ध शिकारियों को इस मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और उनके पास से एक महिंद्रा जीप समेत 237 जिंदा कारतूस, 30 खोखा, कुल्हाड़ी, एक चाकू, बंदूक के छह लाइसेंस आदि जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला है कि बलांगीर जिला के कुछ अवैध शिकारी हाथी दांत के लिए संबलपुर जिला के वनांचल में सक्रिय है। यह जानने के बाद वन विभाग की ओर से उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि शुक्रवार के अपराह्न मृत दंतैल हाथी के शव दफनाकर वापस लौटते समय पत्रापाली जंगल के निकट खड़ी एक महिंद्रा जीप नंबर ओएएस-1575 को देख वन विभाग के अधिकारियों ने जीप में सवार भगवान सिंह और गुप्ते धरुआ को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि भगवान सिंह झारखंड के रांची का रहने वाला है और महिंद्रा जीप का चालक भी जबकि गुप्ते धरुआ ब्राह्मणी गांव का है और वह शिकारियों के लिए गाइड का काम करता है। दोनों से सघन पूछताछ के बाद पता चला है कि बलांगीर जिला के कुछ अवैध शिकारी दंतैल हाथियों का शिकार करने संबलपुर जिला के जंगलों में घुस आए हैं।

    जीप से बरामद बंदूक लाइसेंसी की जांच के बाद पता चला है कि यह सभी लाइसेंस बलांगीर के क्लबपाड़ा इलाके में रहने वाले मनु साहु, रितेश साहु, लक्ष्मी शंकर प्रसाद, रोहित साहु और मुन्नू साहु के नाम पंजीकृत है। ऐसे में, वन विभाग की ओर से इन सब की तलाश जारी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner