Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोईसिहा व डुगरीपाली स्टेशन में दो ट्रेनों का ठहराव

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Oct 2013 09:25 AM (IST)

    संबलपुर : रेल यात्रियों की बेहतर सुविधा और आम जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए संबलपुर रेल मंडल अधीनस्थ लोईसिंहा और डुंगरीपाली स्टेशन पर हो इंटरसिटी ट्रेनों का ठहराव दिये जाने निर्णय लिया गया है। यह ठहराव प्रयोगत्मक आधार पर छह महीने की अवधि के लिए होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में जारी प्रेस विज्ञप्ति में संबलपुर मंडल रेल की ओर से बताया गया है कि यह ठहराव ट्रेन संख्या 12893, 12894 भुवनेश्वर, बलांगीर- भुवनेश्वर इंटरसिटी और ट्रेन संख्या 18425, 18426 पुरी-दुर्ग पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस के लिए है। रविवार 13अक्टूबर से भुवनेश्वर, बलंागीर, भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस लोईसिंहा स्टेशन पर रुकेगी, ट्रेन संख्या 12893 भुवनेश्वर बलांगीर इंटरसिटी 13.18 बजे पहुंचेगी और 13.20 बजे छुटने, इसी तरह, ट्रेन संख्या 12894 बलांगीर-भुवनेश्वर इंटरसिटी 14.56 बजे पहुंचेगी और 14.58 बजे छुटेगी। इसी तरह बुधवार 16 अक्टूबर से ट्रेन संख्या 18425 पुरी-दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस 2.21 बजे डुंगरीवाली पहुंचेगी और 2.23 बजे छुटेगी, इसी तरह ट्रेन संख्या 18426 दुर्ग-पुरे इंटरसिटी 22.51 बजे पहुंचेगी और 22.53 बजे छुटेगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर