बाइक चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड
गिरोह के सदस्य लेफ्रीपाड़ा समेत झारसुगुड़ा जिले से मोटरसाइकिल चोरी कर कम दाम पर लोगों को बेचते थे।
ब्रजराजनगर, जागरण संवाददाता। झारसुगुड़ा जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया। बेलपहाड़ पुलिस ने दस बाइक के साथ गिरोह के तीन सदस्यों के साथ दस आरोपियों को धर दबोचा है। मोटरसाइकिल चोरी में पकड़ गए आरोपियों में सुंदरगढ़ जिले के लेफ्रीपाड़ा थाना अंतर्गत तेलनपाली गांव के 33 वर्षीय मनोज सोरेंग, 22 वर्षीय समसागर केरकेटा तथा 30 वर्षीय गौरांग नाग शामिल हैं।
वहीं, चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने के आरोप में पकड़े गए रुबेन सोरेग, अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी नृपचरण दंडसेना व थाना प्रभारी सुरेश साहू ने बताया कि गिरोह के सदस्य लेफ्रीपाड़ा समेत झारसुगुड़ा जिले से मोटरसाइकिल चोरी कर कम दाम पर लोगों को बेचते थे। आरोपियों को कोर्ट चालान किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।