Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 को परिवर्तित मार्ग से चलेंगी चार ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 15 Dec 2014 04:36 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : बारंग स्टेशन के निकट संरक्षा संबंधी आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत फ्लाईओव

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : बारंग स्टेशन के निकट संरक्षा संबंधी आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत फ्लाईओवर से संबंधित स्टील गर्डर के निर्माण हेतु 16 दिसंबर को दो ट्रेनों को रास्ते में नियंत्रित किया जाएगा। साथ ही 23 दिसंबर को चार ट्रेनों को बिना कटक गए हुए बारंग-नारज मार्थापुर एवं कपिलास स्टेशन होते हुए परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 दिसंबर को 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को गोपालपुर बालिकुदा स्टेशन पर 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा और 22856 तिरुपति-संतरागाछी एक्सप्रेस को आवश्यकता पड़ने पर बारंग स्टेशन पर 20 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।

    23 दिसंबर को 12821/12822 हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस दोनों ही दिशा से 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस एवं 12875 पुरी-नयी दिल्ली नीलाचल एक्सप्रेस कटक के रास्ते निर्धारित मार्ग के बदले में बारंग-नारज मार्थापुर-कपिलास रोड स्टेशनों के रास्ते जाएगी। कटक स्टेशन से इन ट्रेनों पर चढ़ने एवं उतरने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से बस सेवा की व्यवस्था की गयी है। कटक एवं कपिलास रोड स्टेशन के बीच इस बस सेवा का लाभ उठाने के संबंध में इन दोनों ही स्टेशनों पर यात्रियों को जन उद्घोषणा प्रणाली (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) के द्वारा सूचना उपलब्ध करायी जाएगी।