हिलेरी को अमेरिका के 75 पूर्व राजनयिकों का समर्थन
अब पूर्व विदेश मंत्री के समर्थन में 75 पूर्व राजदूत और राजनयिक भी उतर आए हैं। उन्होंने एक खुला पत्र जारी कर इसकी घोषणा की है।
वाशिंगटन, प्रेट्र। राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन विपक्षी रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। अब पूर्व विदेश मंत्री के समर्थन में 75 पूर्व राजदूत और राजनयिक भी उतर आए हैं। उन्होंने एक खुला पत्र जारी कर इसकी घोषणा की है। पूर्व वरिष्ठ राजनयिकों ने ट्रंप को अमेरिका के शीर्ष पद के लिए अयोग्य करार दिया है।
पूर्व राजनयिकों ने कहा कि रियलिटी टीवी स्टार उन जटिल चुनौतियों से अंजान हैं, जिनका सामना अमेरिका को करना पड़ रहा है। दुर्भाग्य है कि ट्रंप इसके बारे में जानना-समझना भी नहीं चाहते हैं। ऐसे में वह राष्ट्रपति और कंमाडर-इन-चीफ पद के काबिल नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'अमेरिका के सामने रूस, चीन, इस्लामिक स्टेट, परमाणु प्रसार, शरणार्थी संकट और ड्रग तस्करों की गंभीर चुनौती है। लेकिन, ट्रंप इन समस्याओं से निपटने को लेकर उत्सुक नहीं हैं।'
खुले पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में भारत में अमेरिका के राजदूत रह चुके थॉमस पिक¨रग और नैंसी पॉवेल शामिल हैं। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर चुके वेंडी चैंबरलिन, रयॉन कॉर्कर, जेम्स कनिंघम, निकोलस प्लैट और थॉमस रॉबर्ट्सन जैसे वरिष्ठ पूर्व राजनयिकों ने भी हिलेरी का समर्थन किया है। इसके अलावा दक्षिण और मध्य एशिया के सहायक विदेश मंत्री रह चुके रॉबर्ट ब्लैक भी हस्ताक्षर करने वालों में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।