Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर असर डालने की कोशिश कर रही हैं रूसी एजेंसियां !

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 23 Sep 2016 09:56 PM (IST)

    संयुक्त बयान में कहा गया है कि खुफिया एजेंसियों की यह कवायद निश्चित रूप से रूसी सरकार के उच्च पद पर बैठे किसी व्यक्ति के निर्देश पर हो रही है।

    वाशिंगटन, प्रेट्र । रूसी खुफिया एजेंसियां अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं। इसके लिए वे गंभीरता से लगातार प्रयास कर रही हैं। यह कहना है अमेरिकी संसद की खुफिया मामलों की समिति का। समिति के उपाध्यक्ष डैनी फिंस्टीन और सांसद एडम चिफ के मुताबिक उनको जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार रूसी खुफिया एजेंसियां अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को प्रभावित करने की कोशिश में लगी हैं। इससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त बयान में कहा गया है कि खुफिया एजेंसियों की यह कवायद निश्चित रूप से रूसी सरकार के उच्च पद पर बैठे किसी व्यक्ति के निर्देश पर हो रही है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हम मांग करते हैं कि वह खुफिया एजेंसियों को तत्काल रोकें। अमेरिका भी किसी देश के चुनाव को प्रभावित नहीं करता है। वह वहां के लोगों की इच्छा का सम्मान करता है।

    सांसद द्वय ने कहा है कि वे उम्मीद करते हैं कि अमेरिकी जनता चुनाव प्रभावित करने के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देगी। वह एकजुट होकर ऐसे प्रयासों को खारिज करेगी। उल्लेखनीय है कि दोनों सांसद डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं। अमेरिका में चर्चा चल रही है कि रूस रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में माहौल बना रहा है।

    पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति, वैज्ञानिकों ने ट्रंप को लेकर दुनिया को चेताया