Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लांच हुआ दुनिया का बेशकीमती स्मार्टफोन, भारत में ये होगी कीमत

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2016 10:49 PM (IST)

    फोन पूरी दुनिया में अभी तक का सबसे कीमती फोन है। इस बेशकीमती फोन को इजरायल की स्टार्ट अप कंपनी सिरिन ने तैयार किया है।

    Hero Image

    लंदन, (आईएएनएस)। स्मार्टफोन के दिवानों के लिए एक खास तरह का फोन तैयार किया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि.. ये फोन पूरी दुनिया में अभी तक का सबसे कीमती फोन है। इस बेशकीमती फोन को इजरायल की स्टार्ट अप कंपनी सिरिन ने तैयार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फोन के बारे में चल रही अटकलों का अंत करते हुए इजरायली कंपनी सिरिन ने मंगलवार को लंदन में एक समारोह में अधिकारिक तौर पर अपने फोन का अनावरण कर दिया है। कपनी ने फोन की कीमत 14,000 डॉलर तय की है, जो कि भारत में तकरीबन 9 लाख रुपये से अधिक का होगा। कंपनी का दावा है कि इस एंड्रॉयड स्मार्टफोन में 256 बिट चिप से चिप एनक्रिप्शन की खूबी है जो कि सेना द्वारा सेफ कम्यूनिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

    इस फोन को स्मार्टफोन की दुनिया के 'रोल्स रॉयस' से नवाजा गया है। सोलिरन नाम का यह स्मार्टफोन डिवाइस शारीरिक सुरक्षा से और सुरक्षित हो जाता है। यानि यह फोन तभी स्विच अॉन होगा जब फोन का अॉनर इसके पिछले हिस्से को स्पर्श करेगा।

    फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर, कहीं बेहतर 'वाई-फाई कनेक्टिविटी, 23.8MP रियर कैमरा और 5.5 इंच आईपीएस एलईडी 2K रिजोल्यूसन स्क्रीन की खासियत इसे अन्य स्मार्टफोन से अलग और खास बनाती हैं।

    साइबर अटैक के डर से मुक्ति

    सिरिन लैब के वाइस प्रेसिडेंट फेडरिक ने दावा किया है कि इस फोन को इस तरह से तैयार किया गया है कि फोन साइबर अपराधियों की पहुंच से दूर रहेगा। साइबर अपराधी किसी भी तरीके से फोन पर अटैक नहीं कर सकेंगे। यह फोन उन बड़े बिजनेसमैन के लिए उपयोगी होगा जिनकी लगभग सारी डीलिंग फोन पर ही होती है।

    16 की किशोरी से 33 लोगों ने 36 घंटे किया था दुष्कर्म, शहर छोड़ने की तैयारी में पीड़िता

    दिग्गज कांग्रेस नेता ने कहा सोनिया गांधी थक चुकी हैं, छोड़ देनी चाहिए कुर्सी