Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोले की नृशंस हत्या से दुनिया डरी: ओबामा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 21 Aug 2014 04:48 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि सीरिया में अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले की नृशंस हत्या से पूरी दुनिया भयभीत है। ओबामा ने कहा कि उन्होंने फोले के परिजनों से फोन पर बात की और उनसे कहा कि उनके निधन से हम बेहद गमगीन हैं। फोले की हत्या से जुड़े वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि होने के बाद ओबामा का यह

    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि सीरिया में अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले की नृशंस हत्या से पूरी दुनिया भयभीत है।

    ओबामा ने कहा कि उन्होंने फोले के परिजनों से फोन पर बात की और उनसे कहा कि उनके निधन से हम बेहद गमगीन हैं। फोले की हत्या से जुड़े वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि होने के बाद ओबामा का यह बयान आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्र पत्रकार फोले को नवंबर 2012 में सीरिया में आतंकियों ने बंधक बना लिया था। बुधवार को जारी वीडियो में इस्लामिक इस्टेट [आइएस] के एक नकाबपोश आतंकी द्वारा फोले का सर कलम करते दिखाया गया था। वीडियो में कहा गया है कि अमेरिका द्वारा आइएस पर किए जा रहे हवाई हमलों के विरोध में यह कदम उठाया गया है।

    ओबामा ने फोले की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक ऐसे व्यक्ति थे जो अपने काम के साथ जिये। वे अपने दोस्तों और परिजनों के बहुत प्यारे थे।

    अमेरिका ने गलती स्वीकारी

    अमेरिका ने हाल ही में जेम्स फोले सहित आइएस द्वारा सीरिया में बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के प्रयास किए थे, लेकिन यह मिशन सफल नहीं हो सका। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि दुर्भाग्य से बंधक बनाए गए अमेरिकी वहां नहीं मिले जहां उनके होने की उम्मीद थी।

    उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार अपने नागरिकों, खासकर बंधक बनाए गए लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिका अपने नागरिकों का अपहरण बर्दाश्त नहीं करेगा और उनकी सुरक्षा के हर संभव प्रयास करेगा।

    पढ़ें: आइएस आतंकियों की शारीरिक भूख को मिटाने के लिए चीन में सेक्स जिहाद

    पढ़ें: आइएस ने अमेरिकी पत्रकार का सिर कलम किया