Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेंस की विधवा ने कहा 'जिहादी जॉन को जिंदा पकड़ा जाए'

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Sat, 28 Feb 2015 12:29 AM (IST)

    ब्रिटिश सहायताकर्मी डेविड हेंस की विधवा द्रागेना हेंस ने इस्लामिक स्टेट (आइएस) के कसाई 'जिहादी जॉन' को जिंदा पकड़ने की मांग की है।

    बेलग्रेद । ब्रिटिश सहायताकर्मी डेविड हेंस की विधवा द्रागेना हेंस ने इस्लामिक स्टेट (आइएस) के कसाई 'जिहादी जॉन' को जिंदा पकड़ने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह चाहती है कि उसे पकड़कर उसके खिलाफ अदालत में मामला चलाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिहादी जॉन की पहचान सार्वजनिक होने के बाद द्रागेना का यह बयान सामने आया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा,'वास्तव में मैं उम्मीद करती हूं कि वह पकड़ा जाएगा। मैं सोचती हूं कि यह सबके लिए सबक होगा।' उन्होंने कहा कि लड़ाई में मौत जिहादी जॉन जैसे लोगों के लिए सम्मान जैसा है। बेहतर यह होगा कि उसका अंत न्यायालय में हो।

    गौरतलब है कि आइएस की ओर से जारी वीडियो में बंधकों की गर्दन पर चाकू रखकर पश्चिमी देशों को चेतावनी देने वाले जिहादी जॉन की पहचान ब्रिटिश नागरिक मोहम्मद एमवाजी के तौर पर की गई है। कई वीडियो में उसे बंधकों का सिर कलम करते भी दिखाया गया है। पिछले साल सितंबर में जारी एक वीडियो में वह डेविड हेंस का सिर कलम करते नजर आया था।

    जारी किया मौत का वीडियो

    जिहादी जॉन की पहचान सार्वजनिक होने के बाद आइएस ने मौत का एक और वीडियो जारी किया है। इसमें आतंकी उन चार लोगों को मौत के घाट उतारते नजर आ रहे हैं, जिन पर इराक सरकार की ओर से जासूसी का आरोप था। वीडियो में सभी बंधकों के हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे और उनकी आंखों पर सफेद रंग की पट्टी बंधी थी। आतंकियों ने परेड कराने के बाद उन्हें घुटनों के बल बैठाया और फिर पीछे से सिर में गोली मार दी।

    कनाडा के लापता युवक और महिलाएं आइएस में शामिल

    कनाडा के अधिकारियों का मानना है कि जनवरी में क्यूबेक से लापता चार युवक और दो महिलाएं आइएस में शामिल हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक ये सभी लोग तुर्की के रास्ते सीरिया पहुंचे हैं।

    पढ़ें :

    सीरिया में भीषण संघर्ष में आइएस के 132 आतंकी मारे गए

    भारत में आइएस और उससे जुड़े संगठनों पर प्रतिबंध