Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया में भीषण संघर्ष में आइएस के 132 आतंकी मारे गए

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Wed, 25 Feb 2015 12:57 PM (IST)

    सीरिया में शनिवार से जारी भीषण संघर्ष में आइएसआइएस के 132 आतंकी मारे गए हैं। बताया गया है कि इस संघर्ष में कुर्द लडा़कों को अमेरिकी हवाई हमलों का पूरा साथ मिल रहा है। इस बारे में संघर्ष पर नजर रखने वाले एक मानवाधिकार ग्रुप का कहना है कि उत्तर

    बेरूत। सीरिया में शनिवार से जारी भीषण संघर्ष में आइएसआइएस के 132 आतंकी मारे गए हैं। बताया गया है कि इस संघर्ष में कुर्द लडा़कों को अमेरिकी हवाई हमलों का पूरा साथ मिल रहा है। इस बारे में संघर्ष पर नजर रखने वाले एक मानवाधिकार ग्रुप का कहना है कि उत्तर पूर्वी सीरिया के हसाका प्रांत में अमेरिकी वायुसेना ने आइएस आतंकिकयों के ठिंकानों पर भयंकर बमबारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि सीरिया का यह इलाका आइएस आतंकियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इराक के उन क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है जहां आइएस का कब्जा है। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि आइएस पर नियंत्रण के लिए इस क्षेत्र पर कब्जा जरूरी है। पिछले महीने ही कुर्द लड़ाकों ने अमेरिकी सेना की मदद से कोबानी क्षेत्र से आइएस को खदेड़ा था।

    पढ़ेंः आइएस ने उसी अंदाज में ले लिया बदला

    पढ़ेंः आइएस के खिलाफ अमेरिका व इराक करेंगे जमीनी कार्रवाई