Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चैंपियंस ऑफ चेंज' के लिए प्रतिष्ठा खन्ना का चयन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 18 Jun 2014 11:23 AM (IST)

    वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने अपने समुदायों में अनुकरणीय नेतृत्व करने के लिए भारतीय मूल की एक युवती का चयन 'चैंपियंस ऑफ चेंज' के तौर पर किया है। व्हाइट हाउस ने इस पुरस्कार के लिए कुल 10 युवाओं का चयन किया है। इन सभी युवाओं को आज व्हाइट हाउस में एक समारोह में सम्मानित किया गया। दिल्ली में जन्मी प्रतिष्ठा खन्ना समेत सभी 10 युवा प

    वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने अपने समुदायों में अनुकरणीय नेतृत्व करने के लिए भारतीय मूल की एक युवती का चयन 'चैंपियंस ऑफ चेंज' के तौर पर किया है।

    व्हाइट हाउस ने इस पुरस्कार के लिए कुल 10 युवाओं का चयन किया है। इन सभी युवाओं को आज व्हाइट हाउस में एक समारोह में सम्मानित किया गया।

    दिल्ली में जन्मी प्रतिष्ठा खन्ना समेत सभी 10 युवा पूर्व में 'डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल' (डीएसीए) पुरस्कार जीत चुके हैं। यह पुरस्कार उन युवाओं को मिलता है जो अपने शैक्षणिक एवं पेशेवर क्षेत्रों में बेहद सफल एवं अनुकरणीय रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, इन विजेताओं ने सामुदायिक कायरें के माध्यम से खुद को विशिष्ट बनाया है। साथ ही उन्होंने अपने शैक्षणिक एवं पेशेवर समुदायों के दूसरे सदस्यों को सफल बनाने की खातिर उनकी मदद के लिए कड़ी मेहनत भी की है।

    10 साल की उम्र में अमेरिका गईं मेरीलैंड निवासी प्रतिष्ठा वर्तमान में यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड, बाल्टीमोर काउंटी (यूएमबीसी) में स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। वह जीवविज्ञान विषय से स्नातक कर रही हैं।