Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनि के चंद्रमा टाइटन पर पानी से भरी घाटियां

    नासा के वैज्ञानिकों ने शनि ग्रह के चंद्रमा टाइटन पर पानी से भरी गहरी घाटियों का पता लगाया है। नासा का कहना है कि टाइटन पर इस तरह की घाटियों का पहली बार पता चला है।

    By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Thu, 11 Aug 2016 06:58 PM (IST)

    वाशिंगटन, पीटीआई: नासा के वैज्ञानिकों ने शनि ग्रह के चंद्रमा टाइटन पर पानी से भरी गहरी घाटियों का पता लगाया है। नासा का कहना है कि टाइटन पर इस तरह की घाटियों का पहली बार पता चला है। ये घाटियां सैकड़ों मीटर गहरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नासा का कैसिनी यान मई, 2013 में टाइटन के सबसे समीप से गुजरा था। इस दौरान यान में लगे शक्तिशाली रडार ने चंद्रमा पर मौजूद चैनल के बारे में पता लगाया। ये घाटियां उत्तरी लिजीया मेर सागर से अलग हैं। घाटियों के पूरे नेटवर्क को विड फ्लूमिना का नाम दिया गया है।

    गहरी होने के आलावा इन घाटियों में खड़ी ढाल हैं। शीर्ष से इसकी गहराई 250 से 270 मीटर तक बताई गई है। कैसिनी में लगे रडार से इनकी ऊंचाई मापना भी संभव हो सका है। मालूम हो कि टाइटन पर मीथेन और हाइड्रोकार्बन की मौजूदगी का पहले ही पता चल गया जा चुका है।

    पढ़ें- छह करोड़ साल पहले से है एड्स का वायरस