पेरिस हमलों के पीडि़त को नहीं है आइएस आतंकियों से नफरत
आतंकी हमले में आइएस के आतंकियों ने एंटोइन लेइरिस की पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। बावजूद इसके उनके मन में आतंकियों के प्रति नफरत या दुर्भावना नहीं है। सोशल मीडिया के जरिये अपने संदेश में दहशतगर्दो को एक तरह से माफी देते हुए लेइरिस ने लिखा
पेरिस । आतंकी हमले में आइएस के आतंकियों ने एंटोइन लेइरिस की पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। बावजूद इसके उनके मन में आतंकियों के प्रति नफरत या दुर्भावना नहीं है। सोशल मीडिया के जरिये अपने संदेश में दहशतगर्दो को एक तरह से माफी देते हुए लेइरिस ने लिखा है, 'मुझे तुमसे घृणा नहीं है।'
फेसबुक पर लेइरिस का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। जनता की भी इसे भरपूर सराहना मिल रही है। लेइरिस ने लिखा, 'शुक्रवार रात तुम लोगों ने मेरी जिंदगी से एक असाधारण व्यक्ति को अलग कर दिया। मेरी जिंदगी का प्यार और मेरे बेटे की मां.. लेकिन इसके बावजूद तुम मेरी नफरत के हकदार नहीं हो। मैं नहीं जानता कि तुम कौन हो. मैं जानना भी नहीं चाहता। तुम मृतात्मा हो।'
इस संदेश में उन्होंने लिखा, 'मैं नफरत करने का 'उपहार' तुम्हें नहीं दूंगा। गुस्से के साथ नफरत करने का भाव अज्ञानता के साथ मुझे भी तुम्हारे जैसा बना देगा। तुम मुझे डराना चाहते हो, लेकिन तुम्हें हारना पड़ेगा।'
पेरिस हमले के मास्टरमाइंड की हुई पहचान, अब तक 23 गिरफ्तार
लेइरिस लिखते हैं, 'मेरा बेटा और मैं दुनिया की सभी सेनाओं की तुलना में अधिक मजबूत हैं, इसलिए मैं तुम पर और समय बर्बाद नहीं करना चाहता। मुझे अपने बेटे के पास जाना होगा जो अपनी नींद से जाग गया है। वह सिर्फ 17 माह का है। वह किसी अन्य दिन की तरह अपना भोजन करेगा। इसके बाद हम किसी और दिन की तरह खेलेंगे।'
मालूम हो, शुक्रवार को आइएस आतंकियों ने पेरिस में कई स्थानों पर हमले किए थे। जिसमें 132 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे।
फ्रांस के रेफेल और मिराज विमानों के हमले में ISIS का कमांड सेंटर और ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।